बिहार के कई जिलों में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है
पटना. बिहार में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दो दिनों से हवा का रूख अचानक बदलने की वजह से ठंड (Bihar Cold Wave) और ठिठुरन दोनों बढ़ गई है. नतीजा लोग कनकनी और शीतलहर का सामना कर रहे हैं. पूर्वी यूपी में मौसम के बदलाव की वजह से बिहार में भी पछुआ हवा का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज से अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा का असर दिखेगा और इसी कारण से तीन दिनों में तीन डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरने की है संभावन है.
बिहार में मौसम के बदले रूख के कारण कई जिलों के न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारे में दो डिग्री तक गिरावट का अनुमान लगाया है. इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शनिवार को न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि हुई. पारे में उतार-चढ़ाव के कारण लोग भी सकते में हैं. मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवाओं के प्रवाह में कमी और तेजी का असर ही मौसम पर पड़ रहा है.
दिन में आसमान साफ रहने के कारण लोगों को सूर्य दर्शन तो हो रहा है लेकिन पछुआ हवा के कारण शीतलहर और कनकनी का प्रवेश भी हो चुका है.पछुआ हवा के बीच शाम ढलते ही वातावरण में उष्णता की कमी से ठंड बढ़ रही है. उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ने और पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से बिहार में लगातार ठंड बढ़ेगी, साथ ही पारे में भी गिरावट आएगा. शनिवार को बिहार में सबसे ज्यादा ठंडा सीवान जिले में रही. सीवान के जीरादेई का न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. समस्तीपुर के पूसा में भी ठंड काफी रही और यहां का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना में न्यूनतम तापमान 14.2, गया में 12, भागलपुर में 12.8 जबकि पूर्णिया में 10.6 डिग्री रहा. राज्य के सभी जिलों में औसतन 2 से 3 डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई.
.
Tags: Bihar News, IMD forecast, PATNA NEWS
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही