बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड.
पटना. बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार, इनके भाई धनंजय कुमार. महिला मित्र रत्ना चटर्जी के पटना, कटिहार, अररिया में एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापामारी की कार्रवाई की है. सुबह हुई छापेमारी में महिला मित्र के घर से 15 लाख रुपए बरामद किए गए..सूत्रों के मुताबिक़ ओएसडी के भाई धनंजय कुमार एवं महिला मित्र के अकाउंट से भारी रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल विजिलेंस ने कटिहार के आवास में महिला मित्र रानी चटर्जी रहती हैं और वहां से 15 लाख कैश बरामद किया गया है.
बता दें कि मृत्युंजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है. उनपर आरोप है कि वे जहां भी तैनात रहे हैं उन्होंने दबदबे के साथ भ्रष्टाचार किया है. इनके खिलाफ जब भी शिकायत की जाती थी तो सबकुछ मैनेज कर लेते थे. बताया जा रहा है कि मृत्युंजय कुमार के भाई धनंजय कुमार एवं इनके महिला मित्र के नाम पर बिहार, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों में अरबों की सम्पत्ति है. मृत्युंजय कुमार पर U/S 12(1)(b) r/w 13(2) PC Act 1988 और 120 (B) IPC की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार के खनन विभाग में भारी भ्रष्टाचार की जांच चल रही है और इस बीच मंत्री के ओएसडी के ठिकाने से करोड़ों की सम्पत्ति का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. अब इस बात की संभावना बन रही है कि आने वाले दिनों में कई और सफेदपोश चेहरे सामने आ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Corruption case, Corruption news, Patna News Update