पटना. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के दिए एक बयान से बिहार की राजनीति अचानक गर्मा गई है. बुधवार को संत रविदास जयंती (Ravidas jayanti) के अवसर पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे चन्नी ने यहां अपने संबोधन में मंच से यूपी-बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. चन्नी ने दोनों राज्यों के निवासियों को ‘भैया’ (प्रवासियों) कह कर संबोधित किया. चन्नी की विवादास्पद टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सूचना और जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की निंदा करते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने पंजाब को समृद्ध बनाने में बिहार के प्रवासियों की भूमिका की याद दिलाई और कहा कि इस राज्य (बिहार) में सिखों के विभिन्न तीर्थ स्थल हैं, जिनमें तख्त हरमंदिर पटना साहिब शामिल है.
SHAMEFUL
It’s abhorring to see the way Punjab CM Shri @CHARANJITCHANNI has denigrated & mocked the hardworking people of Bihar and UP. And the glee with which Smt @priyankagandhi is endorsing CM’s statement. We very strongly condemn this and ask an apology from @INCIndia. pic.twitter.com/1d0jc2c4FS
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 16, 2022
पंजाब के सीएम चन्नी जिस दौरान यह बात कह रहे थे उस वक्त उनके ठीक बगल में प्रियंका गांधी मौजूद थी, लेकिन वो चन्नी के ‘भैया’ कहने पर हंसती दिखी. चन्नी और प्रियंका गांधी एक वीडियो क्लिप में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. चन्नी ने अपने संबोधन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश और बिहार के ‘भैया’ राज्य में आकर शासन नहीं कर सकते.’ पंजाब में कांग्रेस के विरोधी दल आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की कड़ी निंदा की है.
बता दें कि पंजाब में बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के कामगार रहते और काम करते हैं. वो यहां खेती-किसानी से लेकर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में काम करते हैं. समझा जाता है कि इन दोनों राज्यों समेत प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का पंजाब की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में खासा योगदान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Minister Sanjay Jha, Nitish Government, Punjab CM Charanjit Singh Channi