होम /न्यूज /बिहार /'मेरे साथ जोर-जबर्दस्ती के लिए दोस्तों को कहता है मेरा पति', पटना में महिला के सनसनीखेज आरोप से हड़कंप, पुलिस पर भी सवाल

'मेरे साथ जोर-जबर्दस्ती के लिए दोस्तों को कहता है मेरा पति', पटना में महिला के सनसनीखेज आरोप से हड़कंप, पुलिस पर भी सवाल

पटना में महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना में महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar News: हमारे समाज में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो हमारे सामाजिक-पारिवारिक जीवन के गिरते स्तर की ओर इंगित करत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पति और उसके दोस्तों पर मारपीट गाली गलौच करने का आरोप.
जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबावा बनाने का भी आरोप.
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में महिला ने लगाया पति पर आरोप.

पटना. पटना में एक महिला द्वारा अपने ही पति के बारे में सनसनीखेज खुलासा करने का मामला सामने आया है. उक्त महिला ने पति और उसके दोस्तों पर मारपीट व गाली गलौच करने के साथ ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र की है. नेपाली नगर में रहने वाली महिला ने सामजिक स्तर पर मिले सहयोग से पुलिस में केस दर्ज करवाया है.

महिला का आरोप है कि वह अपने चार बेटियों के साथ नेपाली नगर में रहती है, लेकिन उसका पति विनोद महतो उसके साथ बराबर मारपीट करता है और अपने दोस्तों के साथ मिलकर शारीरिक शोषण करता रहता है. महिला ने पुलिस को बताया है कि घर और बच्चों का सारा खर्च खुद वहन करती है. इसके बावजूद उसका पति उसके साथ अमानुषिक व्यवहार करता है. पिटाई के कारण उसका गर्भपात भी हो चुका है.

महिला ने यह भी सनसनीखेज आरोप लगाया है कि पहले अकेले पति ही उसके साथ शोषण करता था, लेकिन बाद में वह अपने यार दोस्तों को घर पर आने लगा और जोर जबरदस्ती करता रहता है. महिला इसका विरोध भी करती है, लेकिन उसके साथ हमेशा मार पिटाई की जाती है.

महिला पुलिस के रवैये से भी बेहद नाराज है. उसका कहना है कि उसने बिहार पुलिस के डायल 112 नंबर पर फोन किया, पुलिस पहुंची भी. मौके पर पकड़कर पति को ले भी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे छोड़ दिया गया. पति जब लौटकर वापस आया तब वह अकेला नहीं था बल्कि उसके उसके यार दोस्त भी थे. पति ने पहले उसकी और फिर बच्चों की जमकर पिटाई की और फिर शारीरिक संबंध बनाने का दवा डाला.

महिला के ब्यान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है. पटना पुलिस की मानें तो फिलहाल इस मामले में छानबीन चल रही है और साक्ष्य पाए जाने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि महिला अपने घर का सारा खर्च उठाती है. बच्चों से पूछताछ में पिटाई की बात को सही पाया गया है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Physical relationship, Women harassment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें