बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान करने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो केंद्र में एनडीए की सरकार ही बनेगी. उसमें जेडीयू भी शमिल होगी. सीएम ने कहा कि मेरी पार्टी धारा 370 को हटाने के समर्थन में नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव बहुत लम्बा हुआ, जो ठीक नहीं है. चुनाव के चरण कम होने चाहिए. फरवरी, मार्च या फिर नवंबर और दिसंबर में चुनाव होने चाहिए, क्योंकि अप्रैल और मई में बहुत गर्मी होती है. इससे मतदाताओं को परेशानी होती है.'
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब बिहार के सीएम और बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार ने नसीहत दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के बयान के लिए बीजेपी को उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए.
मुद्दा था और रहेगा. उनकी मानें तो बिहार को हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
सीएम ने कहा कि मेरी पार्टी धारा 370 को हटाने के समर्थन में नहीं है. साथ ही उन्होंने गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा का आंतरिक मामला है.
ने कहा कि चुनाव में कुछ तकनीकी बाधाएं हैं जिसे उसे दूर करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है. चुनावी भाषा में मर्यादा होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 19, 2019, 08:26 IST