पटना. यूं तो बिहार में कई भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में भोजपुरी प्रमुख है. न सिर्फ बिहार बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के बाहर भी भोजपुरी सुगम और प्रचलित भाषाओं में से एक है. भोजपुरी की इसी प्रसिद्धि के कारण बिहार के कई ऐसे शब्द हैं जो धीरे-धीरे दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ ही भोजपुरी के शब्दकोश की भी डिमांड बढ़ रही है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने एक नई भोजपुरी डिक्शनरी बनाने का काम शुरू किया है. इस डिक्शनरी के जरिये लोग भोजपुरी भाषा के 25 हजार नए शब्दों से परिचित हो सकेंगे.
बिहार विश्वविद्यालय के लंगट सिंह कॉलेज में चलने वाले भोजपुरी विभाग में यह नया शब्दकोश बनाया जा रहा है. इसके लिए विभाग के दो छात्र और विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है. बताया जा रहा है कि शब्दकोश में बिहार के अलावा, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बोले जाने वाले भोजपुरी के शब्द भी शामिल किए जाएंगे. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयकांत सिंह के मुताबिक, अब तक 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. बाकी काम लगातार किया जा रहा है.
प्रो. जयकांत सिंह ने कहा कि कई देश के कई हिस्सों में भोजपुरी बोलने वाले लोग हैं. पहले के शब्दकोशों में अब तक जो शब्द नहीं आ पाए हैं, उन्हें भी लाया जाएगा, जिससे भोजपुरी की व्यापकता से सभी परिचित हो सकें. अब तक जितने भोजपुरी के शब्दकोश आए हैं उनमें लगभग 25 हजार शब्द हैं. हमलोग 50 हजार शब्द वाले भोजपुरी कोश को तैयार करने में जुटे हैं, जो शब्द हमारी बोलचाल में घुले हैं, उन्हें खोजकर यह शब्दकोश बनाया जा रहा है.
विभागाध्यक्ष के अनुसार, झारखंड के पलामू, गढ़वा में भोजपुरी बोली जाती है. इसके अलावा ओडिशा के राउ में लोग भोजपुरी बोलते हैं लेकिन वहां की भोजपुरी में इस्तेमाल होने वाले शब्द हमलोग नहीं समझते हैं. इन जगहों पर डिक्शनरी बनाने के लिए हमलोग जाएंगे और वहां की भोजपुरी के शब्दों और अर्थ पर अध्ययन करेंगे. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी भोजपुरी का प्रचलन है पर वह सामने नहीं आया है. वहां के शब्दों को जोड़कर कोश को विस्तार दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bihar News in hindi