Bihar Panchayat Chunav: मारपीट और फायरिंग के आरोपी रविंद्र यादव बेउर जेल में बंद हैं. उन्होंने पुलिस कस्टडी में हाथों में हथकड़ी पहने वार्ड सदस्य की शपथ ली. (मनोज सिन्हा/न्यूज 18 हिन्दी)
पटना. बिहार में इन दिनों निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. इस दौरान कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक विचित्र दृश्य पटना जिले के फतुहा प्रखंड में देखने को मिला है. यहां बेउर जेल में बंद एक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रविंद्र यादव पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप है. वह फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने वार्ड मेंबर चुनाव में जीत हासिल की थी. फतुहा ब्लॉक में नवनिर्वाचित वार्ड मेंबर को शपथ दिलाने का कार्यक्रम था. इस दौरान रविंद्र भी पुलिस कस्टडी में शपथ ग्रहण करने पहुंचे थे. उनके हाथों में हथकड़ियां थीं. जैसे ही वह शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे, सबकी निगाहें उनकी तरफ चली गईं.
रविंद्र यादव न केवल वार्ड मेंबर पद की शपथ ली, बल्कि उपमुखिया के चुनाव में भी हिस्सा लिया. दिलचस्प है कि रविंद्र उपमुखिया का चुनाव जीत भी गए. दरअसल, रविंद्र यादव कोल्हर पंचायत के वार्ड-9 से चुनाव जीता और प्रखंड कार्यालय में शपथ लेने पहुंचे थे. कोल्हर पंचायत के उपमुखिया पद के लिए रविंद्र यादव और मीरा देवी ने नामांकन किया था. रविंद्र यादव को 6 तो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को महज 2 वाट पड़े. वहीं, एक वोट को रद्द कर दिया गया. रविंद्र यादव को उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. दूसरी तरफ, जीत से खुश रविंद्र यादव मां से लिपटकर रो पड़े.
New Year Gift: शिक्षक पद के लिए चयनित 50 हजार अभ्यर्थियों को नए साल में नियुक्ति पत्र, जानें डिटेल
समर्थकों में उत्साह
रविंद्र यादव की इस जीत से उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर रविंद्र यादव की पत्नी रीना देवी ने बताया कि एक साजिश के तहत गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें झूठे केस में फंसा दिया है. इस मामले में वह फिलहाल जेल में बंद हैं. रीना देवी ने पति को बेकसूर करार देते हुए कहा कि गांव की जनता उनके साथ है. पति की जीत के लिए रीना देवी ने ग्रामीणों का आभार भी प्रकट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar Panchayat Chunaw