नए साल का स्वागत में रानी चटर्जी के डांस पर खूब झूमे पटना के लोग
पटना. नए साल के आगमन को देर लेकर शाम से ही राजधानी में जश्न का माहौल दिखने लगा. जैसे-जैसे शाम बढ़ती गयी और लोगों की मस्ती भी बढ़ती गयी रात के 12 बजते ही लोगों ने धूमधाम से केक काटा और डांस मस्ती के साथ नए साल का स्वागत किया. राजधानी के होटलों में जमकर डीजे और डांस पार्टी की गई. होटलों में युवा और कपल भोजपुरी, हिंदी फिल्मी गानों पर जमकर थिरके. होटल गार्गी ग्रांड में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक से बढ़ कर एक गानों पर डांस किया और लोगों का मन मोह लिया. वहीं, भोजपुरी के गायक राकेश मिश्रा ने भी एकसे एक भोजपुरी के गाने गाए और लोगो का नए साल में जमकर मनोरंजन किया.
राजधानी के कई होटलों ने इस बार पटनावासियों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया गया था. पनाश होटल में नजराना कार्यक्रम किया गया था जबकि कोलकाता से डांस ट्रूप को मंगाया गया था. गार्गी में मुजरा नाइट के साथ साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं. गार्गी ग्रैंड होटल के हर फ्लोर पर डांस की व्यवस्था थी. जिसमें अरेबियन नाइट शो का लोग जमकर लुत्फ उठाते नजर आये.
होटल पनाश में नए साल के आगमन को खास बनाने की पूरी तैयारी थी. इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए लाइव सिंगिंग डीजे पर डांस की टीम थी. डीजे, डांस और मस्ती का पूरा इंतजाम था. जहां लोगों ने खूब एंजॉय किया. डीजे की धुन पर थिरकते कदमों के साथ सभी एक स्वर में हैप्पी न्यू ईयर बोलते नजर आए. 12 बजते ही कई होटलो में लोगों ने एक साथ केक काटा और जमकर आतिशबाजी भी की. वहीं, 12 बजते ही लोग अपनों से गले मिलकर एक दूसरों को बधाइयां देकर नए साल का आगाज किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?
रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!
Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी कम नहीं हुआ श्वेता तिवारी का ग्लो, बोल्ड लुक को देख फिदा हुए लाखों फैंस