होम /न्यूज /बिहार /गजवा-ए-हिंद केस: पटना फुलवारी शरीफ के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

गजवा-ए-हिंद केस: पटना फुलवारी शरीफ के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

गजवा ए हिंद केस में पटना फुलवारी शरीफ के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.(सांकेतिक तस्वीर)

गजवा ए हिंद केस में पटना फुलवारी शरीफ के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.(सांकेतिक तस्वीर)

Pakistani terrorist whatsapp group exposed: एनआईए ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद के ...अधिक पढ़ें

पटना. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद के खिलाफ गजवा ए हिंद मामले में चार्जशीट कोर्ट के सामने पेश कर दी है. एनआईए का कहना है कि गजवा ए हिंद ‘ghazwa-e-hind’ नाम का यह व्हाट्सएप ग्रुप पाकिस्तानी नागरिक जेन ने बनाया था और दानिश इसका व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था. सोशल मीडिया के जरिए इस ग्रुप में यमन पाकिस्तान और भारत में अनेक लोगों को शामिल किया गया था. इसके पीछे उसका मकसद आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना था.

एनआईए का कहना है कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद ने बीडी गजवा-ए-हिंद नाम का एक और ग्रुप बनाया था और सोशल मीडिया की जरिए इस ग्रुप से बांग्लादेशी नागरिकों को भी जोड़ा था. लंबी जांच पड़ताल और सबूतों को एकत्रित करते हुए एनआईए ने कहा कि उसका मकसद आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना था.

सोशल मीडिया के जरिए देश के खिलाफ कर रहा था ब्रेनवॉश
एनआईए के दर्ज मामले के मुताबिक, जांच में पता चला कि मरगूब उर्फ ताहिर उर्फ दानिश देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए कई देशों के आतंकी संगठनों से जुड़ा है. वह गजवा ए हिंद नाम के वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है. यहां वह नौजवानों को देश के खिलाफ भड़काने और उनका ब्रेनवॉश करने का काम किया करता था.

छापेमारी कर हुए थे गिरफ्तार
अतहर परवेज और जलालुद्दीन के खिलाफ दर्ज केस के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी 11 जुलाई को की गई थी. इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी कि 12 जुलाई के प्रधानमंत्री के बिहार आगमन के दौरान कुछ संदिग्ध फुलवारी शरीफ में जुटने वाले हैं. इस सूचना की जांच के बाद की गई छापेमारी में परवेज और जलालुद्दीन गिरफ्तार कर लिए गए.

Tags: Bihar News, NIA Court, Pakistani Terrorist, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें