होम /न्यूज /बिहार /नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जहानाबाद सहित बिहार के इन 10 शहरों में बनेगा प्लानिंग एरिया

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जहानाबाद सहित बिहार के इन 10 शहरों में बनेगा प्लानिंग एरिया

बिहार कैबिनेट की बैठक में शामिल सीएम नीतीश कुमार और अन्य

बिहार कैबिनेट की बैठक में शामिल सीएम नीतीश कुमार और अन्य

Bihar Cabinet Important Decision: बिहार विधानमंडल का सत्र 24 फरवरी से होगा. इस फैसले पर नीतीश कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक विभिन्न एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है, इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तिथि मुकर्रर कर दी गई है. 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र आहूत किया गया है. नीतीश कैबिनेट ने आज जिन विभागों के एजेंडों पर मुहर लगाई है उसमें उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग समेत दूसरे विभागों के महत्वपूर्ण एजेंडे शामिल हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 21 एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी है. राज्य कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों सदर और अनुमंडल अस्पतालों में गरीबों के मरीजों के वस्तुओं की आपूर्ति उनकी धुलाई और साफ सफाई का काम अब जीविका दीदी करेंगी. नीतीश सरकार ने राज्य के 10 शहरों में प्लानिंग एरिया को भी अपनी स्वीकृति दे दी है, इन शहरों में अरवल, सुपौल, सोनपुर, शेखपुरा, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा नवादा और भागलपुर जैसे शहर शामिल हैं.

कैबिनेट के फैसले की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी. कैबिनेट ने कमला बलान के बाएं औए दायें तटबन्ध के लिये 296 करोड़ की स्वीकृति, महिला चरखा समिति कदमकुआं के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति, समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम थाना के लिये 25 पदों की स्वीकृति, डॉ मीता दत्ता चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास सेवा से बर्खास्त करने जैसे एजेंडे शामिल हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें