बिहार में नेता, मंत्री और अफसर ही नहीं...अब आप भी ले सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस में कमरे, रेट और वेबसाइट का एड्रेस देखिये
Written by:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bihar Latest News: बिहार के आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब नेता, मंत्री और अधिकारियों की तरह ही आम लोग भी सर्किट हाउस और जिला स्टेट हाउस की सुविधा ले सकेंगे. खास बात यह कि आम होटलों से इसका किराया बेहद कम है. इसको लेकर बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है और इसकी पूरी डिटेल आगे दी गई है.
सरकारी गेस्ट हाउस के कमरों और भवनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरूपटना. बिहार में आम लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा वाली खबर सामने आई है. इसके तहत बिहार सरकार ने अब सर्किट हाउस यानी अतिथि गृह में आम लोगों के ठहरने को भी अनुमति दी है. अब इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकता है. भवन निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह या सर्किट हाउस में आम लोगों को जो कमरे दिए जाएंगे उसके रेट भी तय हो गए हैं. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इससे संबंधित एक वेबसाइट का भी लोकार्पण किया है. इस नई वेबसाइट के साथ ही इस पर बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा रहेगी.
राज्य में सरकारी भवनों और अतिथिगृह सहित निरीक्षण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग नये पोर्टल www.bcdbooking.bihar.gov.in पर किये जा सकते हैं. इस पोर्टल में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की व्यवस्था है, जिसके माध्यम से आवेदन और भुगतान के तुरंत बाद विभाग उस बुकिंग को कंफर्म कर सकेगा. नये पोर्टल के लाइव होने पर भी पुराने पोर्टल के सभी बुकिंग यथावत बने रहेंगे. पुराने पोर्टल www.bcdbooking.bihar.nic.in को बंद कर दिया गया है.
सरकार ने जो इसके लिए इन कमरों के लिए जो रेट तय किए हैं, इसके तहत आम लोगों के लिए वातानुकूलित कमरे 1000 रुपये में और सामान्य कमरे 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध होंगे. इसकी ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है. हालांकि इस पर 18% जीएसटी भी लागू होगी. वहीं, इन कमरों की बुकिंग कोई सरकारी व्यक्ति सरकारी कार्य से कराना चाहे तो 250 रुपये में एसी कमरा और 100 में सामान्य रूम की बुकिंग प्रतिदिन के हिसाब से करवाएंगे.
बता दें कि भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने मंगलवार को नई वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस वेबसाइट से कमरा बुकिंग करने में काफी सुविधा होगी. इस वेबसाइट पर सभी तरह के सरकारी भवनों की बुकिंग कराई जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इसलिए यह फैसला इसलिये किया है ताकि भवन निर्माण विभाग के सभी सरकारी भावनाओं का रखरखाव होता रहे और साफ सुथरा भी रखा जा सके. बता दें कि भभुआ, सासाराम, समस्तीपुर, सहरसापश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में सरकारी अतिथि गृह है.
इसके साथ एक बड़ी जानकारी है है कि ज्ञान भवन के बहुत उद्देश्यीय हॉल और बापू सभागार की वर्तमान बुकिंग दर ढाई लाख रुपए प्रतिदिन है. ज्ञान भवन के पहले तल्ले पर मौजूद 800 की क्षमता वाले सभागार की बुकिंग दर 1, 75, 000 रुपये प्रतिदिन है. पटना साहिब में सिख धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल, हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा तथा प्रकाश पुंज भवन के निकट स्थित है. इन स्थानों पर पोर्टल से ऑनलाइन कमरा बुकिंग करने की काफी सुविधा होगी.
About the Author
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
और पढ़ें