पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल की बात पर नीतीश सरकार के मंत्री जयंत राज ने निशाना साधा है. ग्रामीण कार्य जयंत राज ने कहा कि सबको पता है कि तेजस्वी यादव के माता-पिता (राबड़ी देवी-लालू यादव) के कार्यकाल में क्या होता था. जनता लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के कार्यकाल को बखूबी जानती है. पिछले 16 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं वो छिपाने वाली नहीं बल्कि दिखाने वाली बात है. पटना में फ्लाइओवर का निर्माण हुआ है. पहले कितनी देर बिजली रहती थी. कितने गांवों में सड़क का निर्माण हुआ था. आज बिहार में 1.13 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है.
उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार जहां 100 लोगों की आबादी है वहां के लिए भी सड़कों का निर्माण करने जा रही है. तेजस्वी यादव को विकास नहीं दिखाई देता है तो क्या कहा जाए. क्राइम और भ्रष्टाचार का कोई मामला आता है तो उस पर शत प्रतिशत कार्रवाई होती है. जबकि पहले की सरकार अपराध होने पर कार्रवाई नहीं करती थी. मगर आज तो कार्रवाई होती है.
दरअसल तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि बिहार के बाहर जब दूसरे राज्यों में जाता हूं तो हर क्षेत्र में जमीन आसमान का अंतर दिखाई देता है. जान कर दुःख होता है कि 17 वर्षों की बीजेपी-जेडीयू सरकार में बिहार हर मानक, हर मापदंड और हर सूचकांक में लगातार सबसे पिछलग्गू प्रदेश बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Nitish Government, Tejashwi Yadav