होम /न्यूज /बिहार /बालू को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जानें कब तक घाटों से होगा खनन

बालू को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जानें कब तक घाटों से होगा खनन

बिहार सरकार ने बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया है (फाइल फोटो)

बिहार सरकार ने बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया है (फाइल फोटो)

Bihar Sand Mining:बिहार में बालू खनन बंद होने से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत बिहार के सभी 350 घाट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहार सरकार ने बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया है
बालू की किल्लत को देखते हुए ये फैसला काफी अहम मान जा रहा है
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद बालू घाटों पर खनन संभव नहीं है

पटना. बिहार में बालू खनन को लेकर खान और भू-तत्व विभाग ने बड़ा फैसले लेते हुए बिहार के सभी 16 जिलों में स्थित 350 घाटों पर खनन की अनुमति दे दी है. अभी से लेकर 25 दिसंबर तक बिहार के सभी घाटों पर बालू का खनन हो पाएगा. इस समय बिहार में 150 घाटों से ही बालू खनन हो रहा है. फिलहाल नए बंदोबस्ती धारियों को अवधि बढ़ाने के बाद भी 150 बालू घाटों से खनन हो रहा जबकि 350 घाटों को खनन की अनुमति दी गई है लेकिन खनन नहीं हो पा रहा.

अब नए निर्देश के बाद शेष 200 घाटों पर भी खनन शुरू हो जाएगा. खान भू-तत्व विभाग के तहत खनिज विकास निगम की पहल पर बालू संकट से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया है. पिछले साल खनन बंद होने के बाद बालू की कीमत आसमान छूने लगी थी. बालू की बढ़ी कीमतों के कारण कालाबाजारी भी बढ़ गई थी. इस फैसले से बालू का संकट खत्म कर सकता है.

बालू की कीमत बढ़ने पर लगेगा लगाम

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद बालू घाटों पर खनन संभव नहीं है, इसे देखते हुए 25 दिसंबर तक सभी 16 जिलों के बालू घाटों से खनन की अनुमति दी गई है ताकि बालू की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके. यह भी शर्त रखा गया है कि अपने बालू का केवल 75 फीसदी हिस्सा ही बेच सकते हैं बाकी के 25 फीसदी हिस्सा भंडारण करके रखना होगा. बाजार में खपत और जरूरत के समय खनिज निगम की देखरेख में इसकी बिक्री की जा सके. गौरतलब है कि पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई, लखीसराय, नवादा, अरवल, बांका, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर में बालू का खनन हो रहा है.

Tags: Bihar News, Sand Mining

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें