होम /न्यूज /बिहार /नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस विभाग में होगी नियुक्ति

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस विभाग में होगी नियुक्ति

बिहार की नीतीश सरकार ने 1500 डेटा इंट्री ऑपरेटर्स को बहाल करने का फैसला लिया है (फाइल फोटो)

बिहार की नीतीश सरकार ने 1500 डेटा इंट्री ऑपरेटर्स को बहाल करने का फैसला लिया है (फाइल फोटो)

Bihar Government Job Alert: बिहार में नीतीश सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा कर रखी है. इस कड़ी में सोमवार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोमवार को पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया
नीतीश सरकार ने बिहार में 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा है
कैबिनेट की बैठक में सात मुद्दों पर मुहर लगी

पटना. नीतीश सरकार बिहार में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की अपने एजेंडे पर लगातार काम कर रही है. सरकार ने एक बार फिर से रोजगार को लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया है. इस फैसले के तहत बिहार की अदालतों में कामकाज में तेजी लाने के लिए डेढ़ हजार डाटा इंट्री ऑपरेटर और सिस्टम एनालिस्ट की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति की यह प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई.

आज की बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर विचार हुआ और विचार के बाद उन्हें स्वीकृति दी गई. जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने अदालतों में कामकाज में तेजी लाने और कंप्यूटरीकरण को बढ़ावा देने के लिए डाटा इंट्री आपरेटर और सिस्टम एनालिस्ट बहाल करने की अनुशंसा की गई थी जिसे आज स्वीकृति दी गई. मंत्रिमंडल ने कला संस्कृति, युवा एवं खेल विभाग के प्रस्ताव पर वैशाली में बनाए जा रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की भीतरी सजावट (इंटेरियर डिजाइन) और संग्रहालय में रखी जाने वाली कलाकृतियों के रख रखाव के लिए 73 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति की है.

गौरतलब है कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय अब विश्व स्तर का संग्रहालय होगा. यहां तक पर्यटकों को लाने के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा भी बहाल की जाएगी. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय तीन सौ एकड़ में फैला हुआ है. भवन निर्माण विभाग को सरकार ने 2024 तक इस संग्रहालय के निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. मंत्रिमंडल ने पटना के अदालतगंज में न्यायालय कर्मियों के लिए आवास निर्माण की योजना पर भी मुहर लगा दी है. इसके साथ ही राज्य में जैविक खेती के विस्तार के लिए भी मंत्रिमंडल ने राशि स्वीकृत की है, साथ ही बिहार फाउंडेशन का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है।

Tags: Bihar News, Nitish Government, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें