बिहार के 10 बड़े बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी (फाइल फोटो)
पटना. बिहार में बालू के अवैध उत्खनन (Bihar Sand Smuggling) के मामले में 40 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई के बाद माफिया और सफेदपोश लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरु हो गई है. इनमें हाई प्रोफाइल लोगों के अलावा समाजसेवी और नेता तक शामिल हैं. शुरुआत राजधानी पटना से हो रही है. पटना में बालू के अवैध कारोबार (Illegal Sand Mining) से जुड़े 10 संदिग्ध लोगों की कुंडली खंगाली गई है. सरकार के निर्देश पर राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा सेंट्रल रेंज के आईजी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो 10 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट तैयार कर विभिन्न माध्यमों से आर्थिक अपराध इकाई को भेज दिया गया हैय
वैसे यह रिपोर्ट तत्कालीन आईजी संजय सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के कार्यकाल में ही तैयार कर ली गई थी. जांच रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन सभी पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. इन संदिग्धों की जांच के लिए कुल 5 टीमों का गठन किया गया था. इनमें से तीन टीमों का नेतृत्व दानापुर एसएसपी जबकि दो टीमों का नेतृत्व पालीगंज एएसपी को सौंपा गया था. टीम में इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा रैंक तक के पुलिस अफसर भी शामिल किए गए थे.
सूत्रों की माने तो जांच की जद में आए लोगों में से 10 लोग बालू खनन कंपनी से जुड़े हैं जबकि कुछ लोग का चुनाव भी लड़ चुके हैं. जिन्होंने चुनाव लड़ा है उन्हें उनका खर्च का ब्यौरा भी जांच के दायरे में आया है. सूत्रों की मानें तो जिन 10 लोगों की जांच की गई है उनमें से आधा दर्जन के पास सरकारी बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्री एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू होने के पहले ही इन सभी के बॉडीगार्ड हटाए जाएंगे, इसके लिए बिहार पुलिस स्पेशल ब्रांच की सुरक्षा समिति की रिपोर्ट भी मांगी गई है.
इनमें से कितने लोगों ने शुल्क देकर अंगरक्षक अपने लिए मुहैया कराया है और कितने लोगों को मुफ्त में सेवा मिल रही है, इस बात की भी जांच की जानी है. सूत्रों की मानें तो अधिकांश को जिला स्तर के अधिकारियों की सिफारिश पर नि:शुल्क बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया है.
.
Tags: Bihar News, Sand mafia, Sand Mining
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद