नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए सरकार (NDA Gov.) अब एक्शन मोड में दिख रही है. नए साल (New Year) के पहले ही दिन नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए. नीतीश कुमार साल के पहले दिन मुख्य सचिवालय (Secretariat) पहुंच कर कई विभागों की समीक्षा बैठक की. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '2021 में आने वाली चुनौतियों के बारे में नही सोचता. मैं चुनौतियों पर काम नहीं करता मैं जनता के लिए और जनता के हित में काम करता हूं. बता दें कि नीतीश कुमार ने एक जनवरी को एक साथ तीन विभागों की समीक्षा बैठक की, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग परिवहन विभाग और लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया.
साल के पहले दिन नीतीश कुमार एक्शन में
शुक्रवार को पूरे सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच में भागम-भाग का माहौल बना रहा, क्योंकि बिना पहले से तय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे थे. लेट लतीफ रहने वाले कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे थे, क्योंकि जब वह सचिवालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चेंबर में समीक्षा बैठक कर रहे हैं और सभी आलाधिकारी सचिवालय पहुंचे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar NDA, Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish kumar
भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...