होम /न्यूज /बिहार /नीतीश के मंत्री बोले- लंदन अमेरिका से नहीं आए हैं! देश के 90 प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड हैं, BJP ने कहा- आइए मिलकर...

नीतीश के मंत्री बोले- लंदन अमेरिका से नहीं आए हैं! देश के 90 प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड हैं, BJP ने कहा- आइए मिलकर...

अशोक चौधरी ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया तो बीजेपी के सम्राट चौधरी ने भी दिया जवाब.

अशोक चौधरी ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया तो बीजेपी के सम्राट चौधरी ने भी दिया जवाब.

Bihar News: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री भवन निर्माण अशोक चौधरी ने नालंदा में एक बयान दिया जिसकी बिहार के सियासी गलियार ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार की सियासत में इन दिनों राजनीतिक बयानबाजी से हलचल तेज हो गयी. हाल ही में कुछ ऐसे बयान सामने आए हैं, जिसके सियासी अर्थ भी खोजे जा रहे हैं. दरअसल बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री भवन निर्माण अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने नालंदा में एक बयान दिया जिसकी बिहार के सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी जदयू के तरफ से चलाए जा रहे भीम चौपाल के लिए नालंदा (Nalanda) पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम करने के लिए कुछ-कुछ बोलते रहती है. बीजपी कहती रहती है कि  राज्य सरकार ने हिंदू के लिए ये नहीं किया मुस्लिम के लिए वो किया. लेकिन, जो मुस्लिम है उन्हें सुरक्षित रखना हमारा फर्ज है.

अशोक चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमान लंदन या अमेरिका से नहीं आए हैं. सब हिंदुस्तान के ही है और दलित हैं जो ब्राह्णवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए. तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. अशोक चौधरी कहते हैं कि यही नहीं देश में नब्बे प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड है, कोई अफगानिस्तान से नहीं आए है. बीजेपी वाले यही सब करके हवा पानी बनाते रहते हैं और माहौल खराब करते हैं.

पति मांगता था सोने की अंगूठी और बाइक, किसी और महिला से भी था अवैध संबंध! पत्नी ने जताया विरोध तो कर दी हत्या

वहीं मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर बीजेपी नेता और विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी जो कह रहे हैं कि 90 प्रतिशत मुस्लिम हिंदुस्तान में कन्वर्टेड हैं, सिर्फ नब्बे प्रतिशत ही क्यों, 99.99 प्रतिशत मुस्लिम हिंदू है जो सनातन धर्म को मानने वाले हैं. इसलिए हम तो आग्रह करेंगे कि सभी लोग मिल कर सब की घर वापसी का कार्यक्रम चलाएं, यह सबसे अनोखा कार्यक्रम होगा.

Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें