दो दिनों की यात्रा पर दिल्ली रवाना हो गये हैं. वो आज शाम बिहार भवन में 6 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी की बैठक के बाद वो 12 जनपथ पर रामविलास पासवान से मुलाकात भी कर सकते हैं. इस दौरान दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है.
दो दिन की यात्रा पर दिल्ली गये नीतीश कल यानी रविवार की सुबह 10 बजे जंतर-मंतर स्थित जेडीयू मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे. कल ये बैठक दिल्ली में 2 बजे होनी है. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ये जंतर मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है.
पार्टी की इस बैठक को हालिया राजनीतिक परिदृश्य के संदर्भ में काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में 2019 में होने वाले आम चुनाव और 2020 के बिहार लोकसभा चुनाव के एजेंडों पर भी चर्चा होगी.
वर्ष 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीती थीं. वहीं रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने छह और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. उधर जेडीयू के खाते में केवल दो सीटें गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 07, 2018, 11:22 IST