Big Bihar News: बिहार सरकार ने इंटर पास छात्राओं को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. (सांकेतिक तस्वीर)
पटना. बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश की लाखों छात्राओं को नए साल में तोहफा देने का ऐलान किया है. इंटरमीडिएट पास छात्राओं के बैंक खाते में जल्द ही 25,000 रुपये पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत प्रदेश सरकार ने 631 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी है. इस योजना से 4.12 लाख से अधिक छात्राएं लाभान्वित होंगी. यह राशि वित्त 2021-22 के अंतर्गत वितरित की जाएगी. इस अवधि में राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को ही योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा एक और शर्त भी रखी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने सामान्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के मद में भी 30 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है.
बिहार सरकार ने फरवरी में ही इंटर पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फंड का समय पर आवंटन नहीं हो सका था. अब प्रदेश सरकार ने नए साल के मौके पर छात्राओं को दोहरी खुशी देने की बात कही है. बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना नीतीश सरकार के सुशासन कार्यक्रम का हिस्सा है. इसके तहत इंटर पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, ताकि लड़कियों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इसके साथ ही अभिभावकों को भी बेटियों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित करना है.
Ward Member Oath: हाथों में हथकड़ी पहने शख्स ने ली वार्ड सदस्य की शपथ, चुने गए उपमुखिया
9वीं-10वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप
प्रदश सरकार ने इसके साथ ही 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है. इसके लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया है. इससे डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar education, Bihar News
बागेश्वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्लोबल बाबा'
काम कर गया मारुति का ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम