होम /न्यूज /बिहार /'बिहार में उबाल पर जाति की सियासत...' अब नीतीश ने की 'मिशन दलित' की तैयारी, जानें क्या है JDU का प्लान

'बिहार में उबाल पर जाति की सियासत...' अब नीतीश ने की 'मिशन दलित' की तैयारी, जानें क्या है JDU का प्लान

कुशवाहा राजनीति और अति पिछड़ा राजनीति की चर्चा के बीच जदयू ने दलित वोटरों को साधने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है.

कुशवाहा राजनीति और अति पिछड़ा राजनीति की चर्चा के बीच जदयू ने दलित वोटरों को साधने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है.

Bihar News: बिहार में कुशवाहा राजनीति और अति पिछड़ा राजनीति के चर्चा के बीच जदयू ने दलित वोटरों को साधने के लिए बड़ी तै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2024 चुनाव से पहले बिहार में जातीय समीकरण साधने की कवायद तेज होने लगी है.
जदयू ने दलित वोटरों को साधने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है
पार्टी के तमाम छोटे-बड़े दलित नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है.

पटना. बिहार में जैसे-जैसे 2024 लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई पड़ने लगी है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की तरफ से बिहार में जातीय समीकरण (Caste Formula In Bihar) साधने की कवायद भी तेज होने लगी है. दरअसल कुशवाहा राजनीति और अति पिछड़ा राजनीति के चर्चा के बीच जदयू ने दलित वोटरों (Dalit Voters) को साधने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए पार्टी के तमाम छोटे-बड़े दलित नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी भी की गयी है.

जदयू इसकी शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती समारोह (Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar Jayanti) से करने जा रही है. पूरे बिहार में जयंती समारोह अनुमंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी दफ्तर में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए बताया कि भाजपा बाबा साहेब के संविधान को ध्वस्त करने की साज़िश रच रही है जबकि नीतीश  कुमार के 17 वर्षों के शाषन में बिहार में जातीय हिंसा नहीं हुई. जदयू ने बाबा साहेब के विचारों एवं मुख्यमंत्री के कार्यों को प्रत्येक टोलों में पहुंचाने का संकल्प लिया गया है.

जयंती समारोह में छात्रों को सम्मानित करेगा JDU

JDU ने तय किया है कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर जी की जयंती मनाए जाने के पहले 25 फरवरी से हर टोले और गांव में सरकार की योजनाओं एवं बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. जदयू की तरफ से यह भी तय किया गया है कि दलित विमर्श के तहत जिन छत्रों को नौकरी मिली हो, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिला हो, अच्छे नंबर से पास हों या किसी संस्थान में नामांकन हुआ हो उन्हें या उनके अभिभावक को सम्मानित किया जाए.

तेजस्वी यादव ने माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की तुलना, बोले- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगे

JDU ने की है खास तैयारी

यही नहीं जदयू ने ये भी तय किया है कि शराबबंदी के तहत जिस गांव में छापेमारी हो, वहां सभी वयस्क लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उसकी जानकारी गांव में दी जाए. ताकि उन्हें इसके सेवन से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जा सके. साथ ही सरकार या पार्टी द्वारा दिए गए मान-सम्मान से उन्हें अवगत कराया जाए.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Jdu, Nitish kumar, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें