बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री विजय चौधरी के साथ बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओं के से मिले.
पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तब एक बार फिर चौंका दिया जब उन्होंने भाजपा के नेताओं के साथ मंच शेयर किया. रामनवमी (Ramnavmi) के मौके पर पटना के डाक बंगला चौराहा पर बने मंच पर सियासी हलचल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ अपने करीबी मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) के साथ नजर आए. इसके बाद से ही एक बार फिर सियासी अटकलें तेज हो गईं हैं. भले ही ये मंच एक धार्मिक आयोजन का था, लेकिन बिहार में जिस तरह की राजनीतिक हलचल है, ऐसे में इस मंच पर जो तस्वीर उभरी इसकी सियासी गलियारों में उसकी काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, डाकबंगला चौराहा पर राम नवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी. इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. आयोजन स्थल पर बने मंच पर जैसे ही नीतीश कुमार पहुंचे बिहार बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता एक साथ उठ खड़े हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगवानी की. नीतीश कुमार ने भी बीजेपी नेताओं के स्वागत पर उसी गर्मजोशी से जवाब दिया. खासकर सीएम नीतीश ने गिरिराज सिंह को अपने नजदीक बुलाकर हाथ मिला एक दूसरे से मुस्कुरा कर बातचीत की. वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी से भी उसी गर्मजोशी से बात की.
मुस्कुरा रहे थे CM नीतीश कुमार
जिस वक्त नीतीश कुमार मंच पर मौजूद थे, उस वक्त बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता यहां उपस्थित थे. यहां तक कि बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान जय श्री राम के नारे भी खूब लगाए जा रहे थे. पूरा माहौल राममय हो गया था. जिस वक्त ये सब हो रहा था पूरे समय नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट झलक रही थी. कभी वो बीजेपी नेताओं को तो, कभी झांकी लेकर जा रहे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.
BJP नेताओं ने कही यह बात
जब मंच से नीतीश कुमार रवाना हो गए तो गिरिराज सिंह से नीतीश कुमार के इस मंच पर आने को लेकर सवाल पूछे गए. इस पर उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं था. नीतीश जी इसके पहले भी शामिल होते रहे हैं, लेकिन भगवान श्रीराम के पावन पर्व रामनवमी के मौके पर जो भी पहुंचते हैं श्रीराम उनकी गलतियों को माफ करते हैं. वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी के आने पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. आज मौका था रामनवमी का और इस अवसर पर जो भी आए उनका स्वागत है. जो भी भगवान श्रीराम के चरण में आए उनका स्वागत है. मेरे में राम है, बीजेपी में राम है. रोम रोम में राम है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक