patna news:बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने दिया बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब
बिहार विधानसभा बजट सत्र चल रहा है. इसी दौरान जब विरोधी दल के तरफ से कुछ ऐसे मामले सामने आया, जिसका जवाब देते समय विभागीय मंत्री विरोधी दल को संतुष्ट नहीं कर सके, तो मोर्चा खुद मुख्यमंत्री ने संभाल लिया और अपने जवाब से पूरे सदन को संतुष्ट कर दिया.
दरअसल बजट सत्र चल रहा है और शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जब सदन में सत्ताधारी दल और विरोधी दल में बयानबाजी के तीर ना चले हो खासकर जब मामला सवाल-जवाब का हो. कई ऐसे सवाल भी सदन में आते है जब सत्ताधारी दल के मंत्री को जवाब देने में पसीना छूट जाते है. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी सोमवार को बजट सत्र में जब बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने खेल कोटा में नियुक्ति का ब्योरा सरकार से मांग लिया. इस सवाल पर विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव जवाब देने उठे तो वो अपने जवाब से बीजेपी विधायक को संतुष्ट नहीं कर पाए जिसके बाद भी बीजेपी विधायक लगातार सवाल पूछते रहे.
जाहिर है बीजेपी विधायक जब मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और लगातार सवाल करते रहे तो मोर्चा सम्भालने खुद नीतीश कुमार को उठना पड़ा. सदन मे मंत्री की जगह जवाब देने, लेकिन नीतीश कुमार को वो सवाल ही नहीं मिला जिस सवाल का जवाब देना था वो लगातार पन्ने पलटते रहे. वहीं प्रभारी मंत्री ने नीतीश कुमार को सवाल खोजने में मदद की और जब जवाब देने उठे तो उन्होंने बीजेपी विधायकों के तरफ मुखातिब होकर अटल जी के शासन काल की याद बीजेपी विधायकों को दिलाते हुए सीएम ने कहा मैं सुन रहा था. आप का सवाल मैं खुद अटल जी सरकार मे मंत्री रहते हुए इस की शुरुआत किया था कब हुआ था जरा देख लीजिये—
दरअसल नीतीश मिश्रा ने सरकार से खेल कोटा में नियुक्ति का ब्यौरा मांगा था और बीते 7 सालों में खेल कोटा के जरिए हुई नियुक्ति का ब्यौरा मांगा था, जिस पर प्रभारी मंत्री सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सही जानकारी नहीं दिए जाने के आरोप के साथ नीतीश मिश्रा लगातार पूरक सवाल पूछ रहे थे, जिसके बाद नीतीश कुमार ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी कि सरकार में गृहमंत्री रहते हुए. उन्होंने ही खेल कोटे से खिलाड़ियों की नियुक्ति शुरू की थी. वैसी ही बिहार में भी उन्होंने ही शुरू की है. नियुक्ति प्रक्रिया और फिलहाल नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
हालांकि सीएम जब जवाब देने उठे थे उस समय प्रभारी मंत्री दूसरे सवाल का जवाब दे रहे थे. सीएम ने उस सवाल पर बगल में बैठे मंत्री से कहा कि सवाल दिखाए जिस पर मंत्री विजय चौधरी ने पन्ना पलटते हुए सवाल दिखाए हालांकि जिस सवाल को उस वक्त उठाया गया था. उस समय अनिल कुमार का सवाल चल रहा था. जिस पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने सीएम को टोका की यह सवाल दूसरा है. फिर सीएम ने कहा कि आपका जो सवाल हैं इस पर भी गौर करवाते हैं जो बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दरअसल नीतीश कुमार ने जिस सवाल को दिखवा लेने की बात नहीं, वो बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और वो सवाल था बिहार पुलिस बल मे बहाली के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जन-जाति महिला अभ्यार्थीयों के न्यूनतम उच्चाई मे 5 सेंटीमीटर छूट से जुड़ा हुआ था, जिस पर सीएम ने भरोसा दिलाया की उस पर गौर किया जाएगा.
.
Tags: Bihar vidhan sabha, Chief Minister Nitish Kumar