बिहार में नीतीश कुमार की सरकार का अगले महीने विस्तार होगा. इस बात की जानकारी पार्टी की बैठक से निकल कर सामने आयी है. पटना में हुई पार्टी की बैठक में नीतीश कुमार ने खुद इस बात की घोषणा की. अगले महीने बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही राज्य के खाली पड़े आयोग, बोर्ड और निगम को भी भरा जायेगा. नीतीश ने बैठक में साफ संकेत दिया कि इन बोर्ड और निगमों में जेडीयू के कार्यकर्ताओं को मौका दिया जायेगा.
पार्टी के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक दशहरा के प्रखंड से लेकर जिला और राज्य स्तर पर 20 सूत्री कमिटी का गठन होगा. 20 सूत्री कमिटी के गठन के बाद आयोग और बोर्ड-निगम में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. बोर्ड और निगमों को सेट करने के बाद नीतीश अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे.
नीतीश कुमार ने 20 सूत्री कमिटी और बोर्ड-निगम के पदों को भरने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का भी ऐलान कर दिया है. बैठक में खुद सीएम नीतीश ने कहा कि वे मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रहे हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नीतीश कैबिनेट में कई नये चेहरों को जगह मिल सकती है तो कुछ का पत्ता कट भी सकता है..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2018, 16:03 IST