अभी सुबह शाम जारी रहेगा ठंड का असर.
रिर्पोट- उधव कृष्ण
पटना. 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार का किशनगंज प्रदेश में सबसे कम ठंडा जिला बन गया. वहीं पछुआ हवा ने वातावरण में कंपकंपी बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की उम्मीद जताई गई है, इससे ठंड में वृद्धि होगी. राजधानी पटना समेत प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. गुरुवार को सर्द हवाओं ने सूरज की तपिश मद्धम कर दी. इससे एक बार फिर ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
किशनगंज बना प्रदेश का सबसे ठंडा जिला
7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज प्रदेश में सबसे कम ठंडा रहा. मौसम विज्ञानी सौरव कुमार की मानें तो पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में मध्यम दर्जे के कोहरे का असर रहेगा, जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. पछुआ हवा में गति होने के कारण प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के वाल्मीकिनगर व पूर्णिया में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा. वहीं गुरुवार को राजधानी समेत पटना, गया, रोहतास, सारण, सिवान, समस्तीपुर, दरभंगा के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
7 फरवरी के बाद बदलेगा मौसम
राज्य में सुबह के वक्त करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है. हालांकि दोपहर का तापमान 24-26 डिग्री हो जा रहा है. यह हाल तकरीबन पूरे राज्य का है. मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है. हालांकि 5 से 7 फरवरी के बीच थोड़ी-बहुत राहत मिलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Patna City, PATNA NEWS
विराट कोहली क्यों सो जाते हैं जल्दी? पत्नी अनुष्का शर्मा ने खोला राज, बोलीं- 'अब रात 3 बजे तक जागने में...'
धुरंधर का टेस्ट करियर खत्म, वनडे टीम से बाहर, टी20 में बने रहने का आखिरी मौका होगा IPL 2023
क्या कभी टूट पाएगा क्रिस गेल का रिकॉर्ड? 30 गेंद पर ठोका था शतक, 10 साल में केवल 1 खिलाड़ी नजदीक आकर चूका