होम /न्यूज /बिहार /Patna Weather Update: 7 फरवरी तक सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, जानें कब तक साफ होगा मौसम

Patna Weather Update: 7 फरवरी तक सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, जानें कब तक साफ होगा मौसम

अभी सुबह शाम जारी रहेगा ठंड का असर.  

अभी सुबह शाम जारी रहेगा ठंड का असर.  

Patna News: मौसम विज्ञानी सौरव कुमार की मानें तो पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. अगले ...अधिक पढ़ें

रिर्पोट- उधव कृष्ण

पटना. 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार का किशनगंज प्रदेश में सबसे कम ठंडा जिला बन गया. वहीं पछुआ हवा ने वातावरण में कंपकंपी बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की उम्मीद जताई गई है, इससे ठंड में वृद्धि होगी. राजधानी पटना समेत प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. गुरुवार को सर्द हवाओं ने सूरज की तपिश मद्धम कर दी. इससे एक बार फिर ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

किशनगंज बना प्रदेश का सबसे ठंडा जिला
7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज प्रदेश में सबसे कम ठंडा रहा. मौसम विज्ञानी सौरव कुमार की मानें तो पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में मध्यम दर्जे के कोहरे का असर रहेगा, जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. पछुआ हवा में गति होने के कारण प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के वाल्मीकिनगर व पूर्णिया में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा. वहीं गुरुवार को राजधानी समेत पटना, गया, रोहतास, सारण, सिवान, समस्तीपुर, दरभंगा के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

7 फरवरी के बाद बदलेगा मौसम
राज्य में सुबह के वक्त करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है. हालांकि दोपहर का तापमान 24-26 डिग्री हो जा रहा है. यह हाल तकरीबन पूरे राज्य का है. मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है. हालांकि 5 से 7 फरवरी के बीच थोड़ी-बहुत राहत मिलने की उम्मीद है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Patna City, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें