पटना. अब पटना में मेनहोल और गटर की सफाई के लिए कोई व्यक्ति अंदर नहीं जाएगा, बल्कि रोबोट के जरिये ही मेनहोल और गटर की सफाई की जाएगी. नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने मेनहोल की सफाई के लिए यह बड़ा कदम उठाया है और इसकी शुरुआत मंगलवार से ही की गई. पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर के पास स्थित मेनहोल को रोबोट (Robot) के जरिये सफाई कर इस बैंडिकुट मशीन की शुरुआत की गई.
यह रोबोटिक मशीन प्रति दिन 8 से 10 सीवरेज मेनहोल की सफाई करने में सक्षम है एवं इसके संचालन में मात्र दो कर्मियों की आवश्यकता है. बैंडीकूट के उद्घाटन के दौरान महापौर सीता साहू ने कहा कि गंदगी के खिलाफ पटना नगर निगम द्वारा तैयार जंगी बेड़े में बैंडीकूट मशीन के शामिल होने से ना केवल मेनहोल टू मशीनहोल का लक्ष्य प्राप्त करना सुगम हुआ है बल्कि इससे हमारे सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य एवं निगम की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी.
बैंडीकुट वी 2.0 रोबोटिक मशीन है जिसका मॉनिटर एवं कंट्रोल पैनल युक्त सिरा मेनहोल के ऊपर एवं दूसरा सिरा मेनहोल के अंदर तक जाकर गटर की गहराई से सफाई करता है. एचडी डिस्प्ले मॉनिटर के माध्यम से नाले के सफाई कार्य एवं मशीन के आर्म्स की लोकेशन देखी जा सकती है वहीं, कंट्रोल पैनल के माध्यम से मशीन का सुगम संचालन किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cleanliness Drive, Patna Municipal Corporation, Robot