Bihar COVID-19 UPDATE: पॉजिटिव केस की संख्या 16 हुई , देखें किस जिले में कितने संदिग्ध मरीज

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं.
Bihar Coronavirus Update: बिहार में अभी तक कुल 2570 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार रविवार तक 2375 लोगों को ऑब्जर्वेशन के लिए लिया गया था और सोमवार को 195 और नए संदिग्ध इसमें शामिल किए गए.
- News18 Bihar
- Last Updated: March 31, 2020, 8:32 AM IST
पटना. पिछले 24 घंटे में राहत की सांस ले रहे बिहारवासियों के लिए फिर से बुरी खबर सामने आई है. आरएमआरआई जांच केंद्र में सैम्पल जांच में फिर से एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. मरीज गोपलगंज का निवासी है जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. निदेशक पीके दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 44 सैम्पल की जांच की गई जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक कुल 3 पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं.
आज का दिन भी काफी अहम है क्योंकि मुंगेर के मृतक मरीज सैफ से जुड़े ज्यादातर लोगों के आज सैम्पल जांच किये जा रहे हैं, वहीं सारण, गोपलगंज का भी काफी सैम्पल जमा हुआ है. बता दें सोमवार को 24 घंटे में आरएमआरआई में 4 राउंड में आईजीआईएमएस में 2 राउंड में कुल 216 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. आज भी 4 राउंड में सैम्पल्स की जांच की बात कही जा रही है.
195 नए संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus infection) का खतरा बना हुआ है और इसी क्रम में संदिग्ध लोगों की पहचान भी की जा रही है. इन सदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखे जाने का सिलसिला भी जारी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना की आशंका में सोमवार को 195 नए संदिग्ध ऑब्जर्वेशन में लिए गए हैं, जबकि 40 नए संदिग्ध लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार रविवार तक 2375 लोगों को ऑब्जर्वेशन के लिए लिया गया था और सोमवार को 195 और नए संदिग्ध इसमें शामिल किए गए. इसके बाद ऑब्जर्वेशन में लिए गए संदिग्धों की संख्या 2570 हो गई है.
करीब 200 सैम्पल की जांच की गई
स्टेट सर्विलांस अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र के अनुसार 30 मार्च तक प्रदेश से कलेक्ट किए गए कुल 869 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 840 रिपोर्ट निगेटिव हैं. बता दें कि राज्य में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 16 है. इनमें 4 मुंगेर के, 5 पटना के, एक-एक केस सिवान, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, गोपालगंज और 2 केस सहरसा के हैं.
तीसरी बार होगी दोनों युवकों की जांच
गौरतलब है कि इन पॉजिटिव मरीजों में मुंगेर के 38 साल के एक युवक की मौत हो चुकी है. जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एनएमसीएच के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिन दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उनकी बुधवार को तीसरी बार जांच कराई जाएगी. वह रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
संदिग्ध मरीजों की जिलावार सूची
कुल संख्या - 2570, पटना 108, गोपालगंज 393, गया 66,भागलपुर 136, सिवान 698, भोजपुर 65, मुजफ्फरपुर 173, समस्तीपुर 105, सारण 96, नालंदा 206, पू. चंपारण 77, प. चंपारण 74, किशनगंज 25, मधुबनी 95, रोहतास 10, दरभंगा 28, औरंगाबाद 55, जहानाबाद 22, कैमूर 13, सीतामढ़ी 7, अररिया 2, सुपौल 3, मधेपुरा - 9, वैशाली 6, बांका 4, सहरसा 20, शिवहर 7, मुंगेर 18, लखीसराय 13, बेगूसराय 7, नवादा 43, कटिहार - 3, पूíणया 6, बक्सर 5, अरवल 1.

आज का दिन भी काफी अहम है क्योंकि मुंगेर के मृतक मरीज सैफ से जुड़े ज्यादातर लोगों के आज सैम्पल जांच किये जा रहे हैं, वहीं सारण, गोपलगंज का भी काफी सैम्पल जमा हुआ है. बता दें सोमवार को 24 घंटे में आरएमआरआई में 4 राउंड में आईजीआईएमएस में 2 राउंड में कुल 216 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. आज भी 4 राउंड में सैम्पल्स की जांच की बात कही जा रही है.
195 नए संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus infection) का खतरा बना हुआ है और इसी क्रम में संदिग्ध लोगों की पहचान भी की जा रही है. इन सदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखे जाने का सिलसिला भी जारी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना की आशंका में सोमवार को 195 नए संदिग्ध ऑब्जर्वेशन में लिए गए हैं, जबकि 40 नए संदिग्ध लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार रविवार तक 2375 लोगों को ऑब्जर्वेशन के लिए लिया गया था और सोमवार को 195 और नए संदिग्ध इसमें शामिल किए गए. इसके बाद ऑब्जर्वेशन में लिए गए संदिग्धों की संख्या 2570 हो गई है.
करीब 200 सैम्पल की जांच की गई
स्टेट सर्विलांस अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र के अनुसार 30 मार्च तक प्रदेश से कलेक्ट किए गए कुल 869 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 840 रिपोर्ट निगेटिव हैं. बता दें कि राज्य में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 16 है. इनमें 4 मुंगेर के, 5 पटना के, एक-एक केस सिवान, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, गोपालगंज और 2 केस सहरसा के हैं.
तीसरी बार होगी दोनों युवकों की जांच
गौरतलब है कि इन पॉजिटिव मरीजों में मुंगेर के 38 साल के एक युवक की मौत हो चुकी है. जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एनएमसीएच के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिन दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उनकी बुधवार को तीसरी बार जांच कराई जाएगी. वह रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
संदिग्ध मरीजों की जिलावार सूची
कुल संख्या - 2570, पटना 108, गोपालगंज 393, गया 66,भागलपुर 136, सिवान 698, भोजपुर 65, मुजफ्फरपुर 173, समस्तीपुर 105, सारण 96, नालंदा 206, पू. चंपारण 77, प. चंपारण 74, किशनगंज 25, मधुबनी 95, रोहतास 10, दरभंगा 28, औरंगाबाद 55, जहानाबाद 22, कैमूर 13, सीतामढ़ी 7, अररिया 2, सुपौल 3, मधेपुरा - 9, वैशाली 6, बांका 4, सहरसा 20, शिवहर 7, मुंगेर 18, लखीसराय 13, बेगूसराय 7, नवादा 43, कटिहार - 3, पूíणया 6, बक्सर 5, अरवल 1.