Omicron Latest News: बिहार के गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क को बंद करने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो)
पटना. नए साल के जश्न पर जुटने वाली भीड़ और कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलाव के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. प्रदेश के गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्क को बंद करने का ऐलान किया है. सरकार ने यह फैसला ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए किया है. दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले से नए साल का जश्न किसी पार्क या जैविक उद्यान में मनाने की योजना बनाने वालों को झटका लगा है. सरकार के इस फैसले से पहले संजय गांधी जैविक उद्यान में बड़े पैमाने पर बुकिंग कराने की बात सामने आई थी.
आमतौर पर नए साल के मौके पर पार्कों में बड़ी तादाद में जोग जाते हैं. गृह विभाग के फैसले से ऐसे लोगों के बीच मायूसी फैल गई है. दरअसल, बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा भी बढ़ गया है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने 31 जनवरी से 2 जनवरी तक सभी पार्कों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है. आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया. गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगने की संभावना को देखते हुए पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
बिहार में नया साल शुरू होते ही लगने लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, सबसे पहले लगेगा इनको..
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बिहार में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है. बिहार में पिछले 24 घंटो में एक बार फिर कोरोना विस्फोट की स्थिति देखने को मिली है. राज्य में 24 घंटे में 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अब एक्टिव संक्रमितों की संख्या 155 तक पहुंच गई है. पटना में सबसे ज्यादा 76 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
.
Tags: Bihar Corona Update, Omicron variant
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final की प्लेइंग XI में 7 नाम तय, बाकी 4 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी एंट्री
ड्राई फ्रूट में सबका 'बाप' है यह गोल दाना, काजू-पिश्ता भी फेल, हार्ट अटैक का दूर-दूर तक नहीं रहता खतरा
सोनाक्षी सिन्हा नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, इस एक्टर की सलाह पर बदला फैसला,और बन गईं बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’