सब्सिडी वाले अनाज के अलावा दिया जाता है मुफ्त राशन
पटना. बिहार सरकार (Bihar Government) राशन कार्ड धारकों को बड़ी सहूलियत देने जा रही है. अब बार-बार राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने की टेंशन से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है. जल्द ही स्मार्ट कार्ड योजना लागू होने जा रही है. इसके तहत 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्डधारक परिवारों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. स्मार्ट कार्ड एक बार बनने के बाद लाभार्थी परिवारों को फिर से दूसरा राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह स्मार्ट राशन कार्ड (Smart Ration Card) का इस्तेमाल लोग एटीएम कार्ड की तरह कर पाएंगे. इसके अलावा राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने में भी काफी मददगार साबित होगा.
स्मार्ट राशन कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिससे कार्डधारक को कहीं भी और किसी भी पीडीएस दुकान से राशन लेने में सुविधा होगी. वहीं ध्यान दें कि राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में जिनका आधार सिडिंग नहीं हुआ है वे 31 मार्च तक आधार सिडिंग करा लें.
आधार सिडिंग के लिए अनुमंडल अधिकारियों को दिया गया निर्देश
इस पर जानकारी देते हुए बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत आधार सिडिंग एवं सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल अधिकारियों को दिया गया है. लाभार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दुकानदारों द्वारा आधार सिडिंग के कार्यों में सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही नेशनल पोर्टेबिलिटी के फायदे बताए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आधार कार्ड लिकिंग के साथ ही सत्यापन भी किया जाएगा, जिससे राशन कार्ड में अनियमिता व गड़बड़ी जैसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
1 करोड़ से अधिक लोगों का नहीं है आधार सिंडिंग
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के आंकड़े के अनुसार, बिहार में लाभुक परिवारों की वास्तविक संख्या 1 करोड़ 81 लाख (राशन कार्डधारक) है यानी 8 करोड़ 81 लाख लोग राशन का लाभ ले रहे हैं. इनमें से कम से कम एक पारिवारिक सदस्य का 100 प्रतिशत आधार सिडिंग है. आंकड़े के मुताबिक, 7 करोड़ 11 लाख लोगों का आधार सिडिंग हो चुका है. एक करोड़ 60 लाख लोगों का आधार सिडिंग नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों का आधार सिडिंग मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है. एक राशन कार्ड में परिवार के अधिकतम 20 सदस्यों का नाम शामिल करने को कहा गया है. वहीं अगर बीस से ज्यादा नाम है तो उस परिवार का दूसरा राशन कार्ड बनेगा.
.
Tags: Bihar Government, One Nation One Ration Card, Ration card