होम /न्यूज /बिहार /विपक्षी एकता की उम्मीदों को लगा झटका! नीतीश को KCR का बुलावा, मगर रैली में मौजूदगी को लेकर असमंजस

विपक्षी एकता की उम्मीदों को लगा झटका! नीतीश को KCR का बुलावा, मगर रैली में मौजूदगी को लेकर असमंजस

 तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है.(twitter.com/NitishKumar)

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है.(twitter.com/NitishKumar)

Telangana chief minister K Chandrasekhara Rao:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) एक बार फिर से बीजेपी के ख ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुवाई का सपना देख रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 17 फरवरी को हैदराबाद आने का न्योता भेजा है.

पटना. बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुवाई का सपना देख रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 फरवरी को हैदराबाद आने का न्योता भेजा है. KCR ने सचिवालय की पूरी बिल्डिंग को गिरवाकर करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से नए सचिवालय भवन का निर्माण करवाया है. 17 फरवरी को उसके उद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया है. उसी दिन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) का जन्मदिन भी है.

नए सचिवालय भवन के उद्घाटन के बाद हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhara Rao) ने 17 फरवरी को तेलंगाना में इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है. नीतीश कुमार इसमें शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि ‘मुझे इस प्रोग्राम के बारे में पता नहीं है …. मैं अभी बहुत व्यस्त हूं, अगर मुझे बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जा पाता.’ नीतीश कुमार ने कहा कि ‘समाधान यात्रा’ और अगले महीने शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के कारण उनके सामने बहुत व्यस्तता है.

ललन सिंह ने कहा- सावधान रहें नीतीश कुमार! उपेंद्र कुशवाहा ने भी कही थी यही बात, आखिर CM को किससे खतरा? 

नीतीश कुमार ने तेलंगाना में आयोजित इस रैली को एक वैकल्पिक गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा मोर्चे के गठन की शुरुआत के रूप में देखने से इनकार करते हुए कहा कि अगर सभी गैर-एनडीए दल एक साथ आते हैं, तो ये राष्ट्रीय हित में होगा. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने और ‘महागठबंधन’ की नई सरकार बनने के कुछ ही समय बाद केसीआर की पटना की यात्रा का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह तो पटना आए ही थे. केसीआर ने तब नीतीश कुमार के साथ-साथ राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मुलाकात की थी. बहरहाल तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी पार्टी ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ का नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ कर दिया है. जिसे उनकी राष्ट्रीय राजानीति में महत्वाकांक्षाओं के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

Tags: CM KCR, CM Nitish Kumar, JDU news, Telangana

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें