होम /न्यूज /बिहार /पप्पू यादव को पूरा भरोसा कि अब नहीं पलटेंगे नीतीश; मगर खुद ही खड़ा कर दिया बड़ा सवाल, जानें क्या कहा?

पप्पू यादव को पूरा भरोसा कि अब नहीं पलटेंगे नीतीश; मगर खुद ही खड़ा कर दिया बड़ा सवाल, जानें क्या कहा?

जाप प्रमुख पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में (News18 Hindi)

जाप प्रमुख पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में (News18 Hindi)

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें मर जाना स्वीकार है, लेकिन भाजपा के साथ अब जाना न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार के 'मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे' को लेकर राजनीतिक बयानबाजी.
जाप पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बचाव किया है और सफाई भी दी.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. इस पर राजनीतिक बयानबाजी फिर एक बार तेज हो गई है. बीजेपी के नेता जहां नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे है वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बचाव किया है और सफाई भी दी है. हालांकि, पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि राजनीति अलग चीज है और कहीं कभी कुछ भी हो सकता है.

जाप प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार से भूल हुई होगी. पहली बार जब वो बीजेपी में गए थे तो स्वाभाविक था, लेकिन दूसरी बार जाना मजबूरी थी. परन्तु मुझे ऐसा लगता है कि जिस उम्र में वो हैं और 20 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, तो अब उनसे इस तरह की भूल नहीं होगी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.

Nalanda Open University बनकर तैयार, बस अब उद्घाटन का है इंतजार, जानें इसकी खासियत

वहीं, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि वो अजीब किस्म के इंसान हैं. वहीं राजद के आलोक मेहता और उदय नारायण चौधरी के द्वारा दिये गए बयानों पर भी नसीहत देते हुए कहा इस तरह के बयानों से महागठबंधन की एकता पर असर पड़ेगा और बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन कमजोर होगा.

Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar, Pappu Yadav, PATNA NEWS, Upendra kushwaha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें