बढ़ी हुई दर 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद से वसूली जा रही है. (फाइल फोटो)
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. अगर आप भी नेशनल हाईवे के जरिए सफर करते हैं, तो टॉल प्लाजा से गुजरना पड़ता ही होगा और टॉल टैक्स देते ही होंगे. अब एक अप्रैल से जब भी टॉल प्लाजा से गुजरेंगे तो पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. जी हां, राष्ट्रीय राजमार्गो पर मौजूद टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से बढ़ी दर से टैक्स की वसूली की जाएगी. 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि अलग-अलग टोल प्लाजा पर की गई है. अगर बिहार की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहार में 29 टोल प्लाजा हैं. जहां से गुजरने वाले वाहनों से यह राशि ली जाती है. आपको बता दें कि बढ़ी हुई दर 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद से वसूली जा रही है.
पटना-बख्तियारपुर टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बीएन चौधरी के अनुसार कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहन का टैक्स 125 रुपये से बढ़कर 130 रुपये किया गया है. हल्के व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों का टैक्स 190 रुपये की जगह 200 रुपये होगा. बस, ट्रक और छह चक्के वाले वाहन का टैक्स 380 की जगह 400 रुपया होगा. इससे अधिक चक्का वाले वाहन को 575 के बदले 605 रुपये लगेंगे. आपको बता दें कि हर टोल प्लाजा में अलग-अलग टैक्स वाहनों से वसूला जाता है. टोल प्लाजा कितनी पुरानी है और कितनी दूरी तक वह एनएच से जुड़ी है, इस आधार पर टैक्स की दर तय होती है.
बिहार के प्रमुख टॉल प्लाजा
बिहार के नेशनल हाईवे पर प्रमुख टोल प्लाजा में पटना-बख्तियारपुर के अलावा फुलपरास-फारबिसगंज, मोकामा- मुंगेर, पूर्णिया- दालकोला, औरंगाबाद-वाराणसी सेक्शन, मुजफ्फरपुर- बारसोई, फारबिसगंज- पूर्णिया, खगड़िया – पूर्णिया, कोटवा – महेषी, मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा, औरंगाबाद-बाराचट्टी, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, छपरा- सीवान आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश में साफ किया गया है कि टोल प्लाजा पर यातायात का दबाव अधिक हो तब भी उनको अधिक देर तक वहां नहीं रोकना है. हर हाल में दस सेकंड के अंदर हर वाहन से टैक्स लेकर उसे रवाना कर देना है.
.
Tags: Toll Tax New Rate