पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों को बीए और एमए समेत कई कोर्स में एडमिशन का आखिरी मौका दिया है.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
Patliputra University: पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बी.ए (स्नातक) , एम.ए (स्नातकोत्तर) रेगुलर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने से यदि आप चूक गए हैं, तो आपके लिए दो दिन का मौका फिर से आया है. खाली रह गई सीटों को भरने के लिए पीपीयू के पोर्टल को आज और 1 दिसंबर तक के लिए फिर से खोला जा रहा है. दरअसल छात्रों की मांग पर पीपीयू के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने 30 नवंबर व 1 दिसंबर को पोर्टल खोलने का निर्देश दिया है. कुलपति के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. बता दें कि अधिसूचना में डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने विश्वविद्यालय में एमए व बीए रेगुलर व वोकेशनल कोर्स में स्पॉट एडमिशन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बहरहाल, अब तक नामांकन के लिए आवेदन नहीं करने वाले छात्र भी 1 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आदेश के अनुसार, शैक्षणिक सत्र यूजी 2022-2025 (रेगुलर और वोकेशनल) और पीजी सत्र 2022- 2024 (रेगुलर और वोकेशनल) में नामांकन के लिए 30 नवंबर से स्पॉट नामांकन के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड कर खाली सीटों वाले कॉलेज में एक दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
जान लीजिए आवेदन करने का तरीका
छात्र 1 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी के पोर्टल http://www.ppup.ac.in/पर जाकर नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि यूजी व पीजी की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के कई विभागों में सीटें खाली रह गई थीं. ऐसे में जो भी छात्र किसी वजह से नामांकन लेने से वंचित रह गए थे, उनके लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन लेने का एक और अवसर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar education, Bihar News, PATNA NEWS