होम /न्यूज /बिहार /सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर पिता के छलके आंसू, कहा- मुझे अपने बेटे पर गर्व

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर पिता के छलके आंसू, कहा- मुझे अपने बेटे पर गर्व

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म छिछोरे वर्ष 2019 में आई थी (फाइल फोटो)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म छिछोरे वर्ष 2019 में आई थी (फाइल फोटो)

के.के सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को राष्ट्र ...अधिक पढ़ें

पटना. केंद्र सरकार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अभिनीत फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान देने की घोषणा से उनके पिता के.के सिंह (KK Singh) बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है. सुशांत (Sushant) को आज जो सम्मान मिल रहा है वो इसका हकदार था. क्योंकि बचपन से उसके भीतर काम करने की लगन और जज्बा था. उन्हें भरोसा था कि उनके घर का गुलशन एक दिन देश और दुनिया में परिवार और पिता का नाम रौशन करेगा.

वर्ष 2019 में आई हिंदी फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत का अभिनय शानदार था. के.के सिंह ने कहा कि फिल्म को देखने के बाद वो अपने बेटे के अभिनय के कायल हो गए थे. फिल्म एमएस धोनी में सुशांत ने जो किरदार निभाया था वो लाजवाब था, मैंने तभी कहा था कि मेरा बेटा अब सुपरस्टार हो गया है. सुशांत के पिता ने कहा कि सुशांत को तब इसके लिए अवॉर्ड देना चाहिए था. हालांकि आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व हो रहा है.

के.के सिंह ने कहा कि उनके बेटे में वो जज्बा भी था और काबिलियत भी थी जिसके दम पर वो इस सम्मान को हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि सुशांत के जाने का दुख इतना गहरा है कि इस छोटी सी खुशी से उस गम को हरगिज भुलाया नहीं जा सकता. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को उनके पिता बहुत प्यार करते थे. घर में सुशांत को वो गुलशन के नाम से पुकारते थे. सोमवार को उनकी फिल्म को सम्मान मिलने की घोषणा होने के बाद उनके पिता कहते हैं कि गुलशन ने वाकई कमाल कर दिया. बस अगर आज वो हम सबके बीच होता तो हम दौड़कर अपने बेटे को गले लगा लेते.

वर्ष 2019 में आई सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छ‍िछोरे को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार म‍िला है


सुशांत ने पिता से छिपकर फिल्मों की पढ़ाई और ट्रेनिंग ली

सुशांत को उनके पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें फिल्मों में बहुत रूचि थी. के.के सिंह ने बताया कि सुशांत ने उनसे छिपकर फिल्मों की पढ़ाई और ट्रेनिंग ली. शुरुआत में हम सुशांत के इस फैसले के खिलाफ थे लेकिन गुलशन की मां इस पर अपने बेटे के साथ खड़ी थी. इसके बाद आखिरकार मैंने भी तय कर लिया कि गुलशन को फिल्मों में जाने से नहीं रोकूंगा. गुलशन अपनी चारों बहनों का लाडला भाई था. उसकी मां भी अपने बेटे को बेहद प्यार करती थी.

के.के सिंह ने कहा कि अपने पैशन को फॉलो कर कब मेरा गुलशन स्टार सुशांत सिंह राजपूत बन गया, यह पता ही नहीं चला. आज मुझे उसपर गर्व होता है लेकिन मन में बहुत दुख है कि आज अगर मेरा गुलशन जिंदा होता तो वो सुपरस्टार होता.

Tags: SSR, Sushant Singh, Sushant Singh News, Sushant singh Rajput

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें