अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म छिछोरे वर्ष 2019 में आई थी (फाइल फोटो)
पटना. केंद्र सरकार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अभिनीत फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान देने की घोषणा से उनके पिता के.के सिंह (KK Singh) बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है. सुशांत (Sushant) को आज जो सम्मान मिल रहा है वो इसका हकदार था. क्योंकि बचपन से उसके भीतर काम करने की लगन और जज्बा था. उन्हें भरोसा था कि उनके घर का गुलशन एक दिन देश और दुनिया में परिवार और पिता का नाम रौशन करेगा.
वर्ष 2019 में आई हिंदी फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत का अभिनय शानदार था. के.के सिंह ने कहा कि फिल्म को देखने के बाद वो अपने बेटे के अभिनय के कायल हो गए थे. फिल्म एमएस धोनी में सुशांत ने जो किरदार निभाया था वो लाजवाब था, मैंने तभी कहा था कि मेरा बेटा अब सुपरस्टार हो गया है. सुशांत के पिता ने कहा कि सुशांत को तब इसके लिए अवॉर्ड देना चाहिए था. हालांकि आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व हो रहा है.
के.के सिंह ने कहा कि उनके बेटे में वो जज्बा भी था और काबिलियत भी थी जिसके दम पर वो इस सम्मान को हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि सुशांत के जाने का दुख इतना गहरा है कि इस छोटी सी खुशी से उस गम को हरगिज भुलाया नहीं जा सकता. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को उनके पिता बहुत प्यार करते थे. घर में सुशांत को वो गुलशन के नाम से पुकारते थे. सोमवार को उनकी फिल्म को सम्मान मिलने की घोषणा होने के बाद उनके पिता कहते हैं कि गुलशन ने वाकई कमाल कर दिया. बस अगर आज वो हम सबके बीच होता तो हम दौड़कर अपने बेटे को गले लगा लेते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: SSR, Sushant Singh, Sushant Singh News, Sushant singh Rajput
पवन सिंह को पर्दे पर देख जब बेहोश हो गईं मां, एक्टर की भी खराब हो गई थी हालत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाडा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्टोरी
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर