होम /न्यूज /बिहार /Patna: शादी में गया परिवार तो बिगड़ी भाई की नीयत, 3 घंटे में लूट लिया पूरा घर, पुलिस ने दबोचा

Patna: शादी में गया परिवार तो बिगड़ी भाई की नीयत, 3 घंटे में लूट लिया पूरा घर, पुलिस ने दबोचा

पटना के सिटी इलाके में हुई लूट की वारदात का खुलासा करती पुलिस

पटना के सिटी इलाके में हुई लूट की वारदात का खुलासा करती पुलिस

Patna Crime News: पटना के सिटी इलाके में 26 जनवरी की देर रात कारोबारी मिथिलेश जयसवाल के घर भीषण लूटकांड हुआ था. लूट का ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लूट की ये वारदात पटना के सिटी इलाके में हुई थी
पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझाई तो आरोपी व्यवसायी का भाई ही निकला
उसने महज 3 घंटे में ही लूट की घटना को अंजाम दिया था

पटना. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ला स्थित एलुमिनियम कारोबारी मिथिलेश जयसवाल के घर बीते 26 जनवरी की देर रात हुए भीषण लूट कांड मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. लूट कांड का षड्यंत्र एलुमिनियम कारोबारी के मौसेरे भाई विनोद कुमार उर्फ बालों द्वारा अपराधियों के साथ मिलकर रचा गया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता विनोद कुमार बालों के अलावे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला भी शामिल हैं.

पुलिस ने लुटेरों और गिरफ्तार की गई महिला से लूटे गए 100 ग्राम सोने के आभूषण, 1 किलो चांदी के आभूषण, लूट के 2 लाख 70 हजार कैश के अलावा तीन मोबाइल भी बरामद किया है. चौक थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी पटना पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 26 जनवरी की देर रात कारोबारी मिथिलेश जयसवाल के घर हुए भीषण लूटकांड का षड्यंत्र खुद उनके मौसेरे भाई और उनके पड़ोसी विनोद कुमार बालों द्वारा अपराधियों के साथ मिलकर रचा गया था.

उन्होंने बताया कारोबारी के सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने सगुना मोड़ बेली रोड जाने के बाद तत्काल उनके मौसेरे भाई विनोद कुमार उर्फ बालों ने अपराधियों से संपर्क साधा, और महज 3 घंटे के अंदर ही भीषण लूट कांड की घटना को अंजाम दे दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर में मौजूद कारोबारी के तीन मजदूरों को हथियार का भय दिखाकर लूट कांड की घटना को अंजाम दिया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी गोविंद कुमार उर्फ गुम्मा और विजय कुमार उर्फ कादर खान कुख्यात अपराधी हैं, जो पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं.

सिटी एसपी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण किसी अपराधी की पत्नी और उनके संबंधी को रखने के लिए दे दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी ने बताया की लूट का स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले कुछ सोनार के भी नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस लूटे गए अन्य स्वर्ण आभूषण की बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें