कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार तैयार, CM नीतीश बोले- 4-5 महीने में सबको लगाएंगे टीका

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरी संभावना है कि बिहार सरकार अगले चार से पांच महीने में सबको कोरोना वैक्सीन देगी (फाइल फोटो)
सीएम नीतीश (CM Nitish) ने यह भी कहा कि पीड़ित लोगों को भी यह वैक्सीन तुरंत दी जाएगी. साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी
- News18Hindi
- Last Updated: January 5, 2021, 9:30 PM IST
पटना. देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार (Bihar) में भी कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) देने की तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार ने वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को लेकर रोडमैप बनाया है जिसके तहत अगले चार से पांच महीनों में सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दिया जाएगा. उसके बाद पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा.
सीएम नीतीश (CM Nitish) ने यह भी कहा कि पीड़ित लोगों को भी यह वैक्सीन तुरंत दी जाएगी. साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिछले हफ्ते कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार देकर इसे लेने से इनकार करने वाले बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मीडिया में आने के लिए लोग कुछ भी बयान दे देते हैं.
सीएम नीतीश (CM Nitish) ने यह भी कहा कि पीड़ित लोगों को भी यह वैक्सीन तुरंत दी जाएगी. साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
We're prepared for COVID19 vaccination in Bihar. It'll be given to the healthcare workers, frontline workers & people above 50 years on priority. We'll be following the central guideline & will conduct the vaccination effectively: Chief Minister Nitish Kumar pic.twitter.com/WZetTClyKE
— ANI (@ANI) January 5, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिछले हफ्ते कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार देकर इसे लेने से इनकार करने वाले बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मीडिया में आने के लिए लोग कुछ भी बयान दे देते हैं.