पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए मंगलवार का दिन अहम साबित हो सकता है. दरअसल बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या राय के तलाक से जुड़े मामले में आज अंतिम काउंसलिंग होनी है. पटना हाईकोर्ट ने 28 जून को इन दोनों की आखिरी काउंसिलिंग की तारीख मुकर्रर की है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज का दिन इस केस के लिए अहम होगा. माना ये भी जा रहा है कि मंगलवार को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे और यह तय करेंगे कि दोनों भविष्य में साथ रहेंगे या फिर दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो जाएंगी.
पटना हाईकोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश आशुतोष कुमार और न्यायाधीश जितेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच इस मामले को देख रही है. काउंसिलिंग के दौरान तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या को आमने-सामने बिठाकर कोर्ट उनकी राय जानेगा कि वे दोनों साथ रहना चाहते हैं या नहीं.
बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी चार साल पहले 12 मई 2018 को शाही अंदाज में पटना में धूमधाम से हुई थी. इन दोनों की शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता और हजारों समर्थक शामिल हुए थे. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में इस खटास आने लगी, जो बाद के दिनों में इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहने लगे.
एक दिन ऐश्वर्या अचानक अपनी ससुराल से रोते-बिलखते बाहर आ गई और मीडिया के सामने राबड़ी देवी, मीसा भारती के साथ तेजप्रताप यादव को खूब बुरा-भला कहने लगी. इसके बाद एक दिन अचानक तेजप्रताप ने पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने संबंधी आवेदन फाइल कर दिया. तेजप्रताप के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था और अब सबकी नजर 28 जून पर आकर टिक गई है कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या अपने वैवाहिक जीवन को लेकर क्या फैसला करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Tej Pratap Yadav
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना