बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश विरोधी काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए (फाइल फोटो)
पटना. राजधानी में तमाम तरह की परीक्षाएं लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक भव्य परीक्षा परिसर बनाने का निर्णय लिया है. इसकी क्षमता 25 हजार से अधिक होगी. गांधी सेतु के पास इसके लिए 6.79 एकड़ जमीन भी तय कर दी गई है.
इस परिसर में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए आसपास मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टैंड भी होगा. इसी तरह के परीक्षा परिसरों का निर्माण सभी जिलों में भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में परीक्षा परिसर की तैयारियों से संबंधित प्रस्तुति देखी. मुख्यमंत्री ने सभी जिले की आबादी को ध्यान में रखते हुए ऐसे परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया, ताकि कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं कराई जा सके.
उन्होंने कहा कि मेट्रो का एलाइनमेंट और बस स्टैंड को ध्यान में रखते हुए पथ निर्माण और भवन निर्माण के अधिकारी स्थल का मुआयना कर लें. मुख्यमंत्री को बताया गया कि परिसर के लिए 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर कर दी गई है. बाकी 1.11 एकड़ के लिए पटना डीएम के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
बिहार सरकार के इस अहम फैसले के बीच आज राजधानी पटना में कई अहम कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. आइये उनपर नजर डालते हैं.
टीपीएस कॉलेज में व्याख्यान- दोपहर 12.15 बजे- टीपीएस कॉलेज
LJP सेक्यूलर का कार्यक्रम- दोपहर 1 बजे- IMA हॉल
मैक्स अस्पताल का कार्यक्रम- सुबह 11 बजे- होटल मौर्या
निजामिया एजुकेशन ग्रुप का कार्यक्रम- दोपहर 12.30 बजे- होटल गार्गी ग्रैंड
फिल्म अमर कहानी रविदास के कलाकारों की पीसी- दोपहर 1.30 बजे- होटल पाटलिपुत्र एक्जॉटिका
वित्तरहित शिक्षक कर्मचारी संघ का धरना- सुबह 11 बजे- गर्दनीबाग
शिवसेना की पीसी- दोपहर 2 बजे- मैकडोनाल्ड गोलंबर, राजेंद्र नगर अस्पताल के सामने
राज्य स्तरीय सम्मेलन- बिहार राज्य सरकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ का- तारामंडल सभागार में
ये भी पढ़ें
बिहार: सिपाही बहाली के लिए स्थगित हुई परीक्षा अब 8 मार्च को होगी
महिला पुलिसकर्मी ने DGP से कहा- हटिए, नहीं तो टन्न से ठोक देंगे
.
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक