बिहार के पटना में युवक की हत्या की मामला.
पटना. बिहार के पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के बटाऊ कुआं मोहल्ले में महज 750 रुपये नहीं लौटाने पर बीते देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वही, गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के मथनी तल निवासी रिक्शा चालक मोहम्मद शमशाद के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मोहम्मद इरफान ने मोहल्ले के ही रहने वाले मोहम्मद शरीफ उर्फ पूईया नामक युवक से 750 रुपये कर्ज लिया था, जिसे वह फिलहाल लौटाने में असमर्थ था. पैसे के विवाद को लेकर ही बीते रात दोनों के बीच मारपीट हुई थी. घटना से गुस्साए मोहम्मद शरीफ उर्फ पुईया ने चाकू से गोदकर मोहम्मद इरफान की हत्या कर दी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के पिता मोहम्मद शमशाद ने बताया कि पैसे के विवाद को लेकर ही बीते रात दोनों के बीच मारपीट हुई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर झगड़ा छुड़वा दिया था. बाद में घर लौटने के क्रम में मोहम्मद शरीफ ने चाकू से गोदकर उनके बेटे मोहम्मद इरफान की हत्या कर दी.
चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ पुईया को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात दोहराई है. थानाध्यक्ष ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar police, Patna City, PATNA NEWS