पटना. पटना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें एक शख्स युवती का अपहरण करने के बाद अपनी पत्नी के रहते हुए उसे दूसरी पत्नी बना कर रखे हुए था. यह सब खेल चल रहा था हथियार के बल पर जिससे पीड़िता लगातार डरी हुई थी. मामला दानापुर इलाके से जुड़ा है. इसको लेकर 15 मई 2022 को एक केस दर्ज किया गया था.
दरअसल, पकड़े गये आरोपी मुकेश ने हवासपुर अकिलपुर छपरा से आकर दानापुर के भट्ठा रोड के समीप आकर शीतल कुमारी का अपहरण कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद भी कर लिया था लेकिन दोबारा आरोपी मुकेश कुमार द्वारा शीतल को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया और उसके बाद अपनी पत्नी रहते हुए दूसरी शादी कर ली गई और वो शीतल को लगातार डरा धमकाकर रख रहा था.
आरोपी द्वारा परिवार वालों को भी धमकाया जाता था. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश कुमार को हबसपुर थाना अकिलपुर जिला छपरा से हथियार स्मैक और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार लगातार अब शीतल कुमारी को धमका कर रख रहा था साथ ही उसके परिवार को भी हथियार के बल पर डरा धमका रहा था.
पुलिस के अनुसार, मुकेश कुमार पहले शादी कर चुका था, लेकिन दोबारा उसने शीतल कुमारी से डरा धमका कर शादी कर ली. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब उसके घर में छापेमारी की तो मुकेश कुमार पकड़ में आया. उसके पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 318 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज रही है, इसके अलावा शराब के मामले में भी पुलिस ने तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS