पटना से गिरफ्तार किये गए गैंग के बारे में जानकारी देते एसएसपी
पटना. पटना पुलिस ने एक बड़े चोर गैंग का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण के अलावा एक किलो चांदी समेत कई चीजें बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से पांच आभूषण कारोबारी हैं जिसमें एक महाराष्ट्र के सांगली का शंकर किरदत रहने वाला है. गिरफ्तार आभूषण कारोबारियों में पीरबहोर थाना इलाके का राजेश कुमार, सुशांत घोराई, सुल्तानगंज थाना इलाके का चंदन कुमार और राकेश रोशन शामिल है.
गिरफ्तार किए गए तीन चोर इंटरस्टेट अपराधकर्मी हैं जिनके नाम मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तालिब खान हैं. पिछले 6 महीने में इस गिरोह ने राजधानी पटना के शास्त्रीनगर, दानापुर पाटलिपुत्र, राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र में चोरी में 21 कांडों को अंजाम दिया था. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह गिरोह चोरी के आभूषण को आभूषण विक्रेताओं को भेज देता था और वो इसे गलाकर मुनाफा कमाने में लग जाते थे. गिरोह के पास से पुलिस द्वारा 560 ग्राम सोना, 1 किलो 95 ग्राम चांदी, 1 लाख 41000 नगद के अलावा चोरी के काम में लाए जाने वाले कटर, छेनी हथौड़ी भी बरामद की गई है.
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हुए हैं और एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था जिसके सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पटना के शास्त्री नगर थाने में जब एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान गिरफ्तार किए गए पांच आभूषण विक्रेताओं के परिजन भारी संख्या में थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान अफरा तफरी मच गई. इस बीच बात बढ़ गई और पुलिस और आभूषण विक्रेताओं के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की से लेकर हाथापाई शुरू हो गई. बाद में पुलिस ने कई परिजनों को पकड़ लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News
साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर