बिहार विधानसभा में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ (फाइल फोटो)
पटना. आपने अब तक थियेटर में यह देखा और सुना होगा कि पर्दा गिरा और खेल खत्म. लेकिन, बिहार में लोकतंत्र के मंदिर यानी विधानसभा (Bihar Assembly Lathi Charge) में मंगलवार को इसके बिल्कुल उलट हुआ. यहां पर्दा गिरा और खेल शुरू हो गया. जी हां! न्यूज 18 आपको बता रहा है बिहार विधानसभा में हुए संग्राम का आंखों देखा हाल.
दरअसल, मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पहले जहां पटना की सड़कों पर पहले कोहराम मचाया और फिर इस विरोध की आग सदन तक पहुंच गई.
आम दिनों की तरह मंगलवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन पांचवी बार जब 4.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिये घंटी बजी उसी वक्त विपक्ष के तमाम विधायक विधानसभा अध्यक्ष के दरवाजे पर पहुंच गये और उन्हें एक तरह से बंधक बना लिया. विपक्ष सदस्यों के विरोध के बाद सदन 12 बजे तक के लिये स्थगित हो गया. पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष के हंगामे की वजह सदन दिन में चार बार स्थगित हुआ.
सदन की कार्यवाही के लिए विधानसभा की घंटी काफी देर तक बजती रही, लेकिन अध्यक्ष सदन के अंदर नहीं पहुंचे, ऐसे में विधानसभा में तैनात मार्शल विधानसभा अध्यक्ष के गेट पर पहुंचे और विपक्षी विधायको को समझाने की कोशिश की लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष को आनन-फानन में पटना डीएम और एसएसपी को बुलाना पड़ा. वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद अध्यक्ष को छुड़ाया गया. इससे पहले विधायकों और वरीय अधिकारीयो में नोकझोंक भी हुई. इसके बावजूद पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे विधायक हटने के लिए तैयार नहीं थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS