पटना. पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के साथ लोगों की झड़प जारी है. हालात बिगड़ता देख अब खुद पटना के एसएसपी काफी संख्या में पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं. निर्माण तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में पटना के एसपी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. सिटी एसपी मध्य अम्बरीष राहुल पथराव की घटना में घायल हो गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने
सिलेण्डर में भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी. रविवार की सुबह पटना शहर के राजीव नगर इलाके में 70 मकानों को खाली कराए जाने के प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जब लोगों ने खुद से अपने आशियाने को खाली नहीं किया तब प्रशासन की टीम राजीव नगर पहुंच गई है. पटना में प्रशासन की टीम एक दर्जन से अधिक जेसीबी और लगभग 2 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ राजीव नगर पहुंची और इसके बाद राजीव नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का चलना भी शुरू हो गया.
राजीव नगर में जब बुलडोजर से कराए गए पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा है इस कारण से आक्रोशित लोगों ने इस टीम पर हमला बोल दिया जिसके बाद राजीव नगर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी है लेकिन इलाके में स्थिति फिलहाल लगातार तनावपूर्ण है. प्रशासनिक फैसले के खिलाफ राजीव नगर के लोगों में आक्रोश और नाराजगी है.
मालूम हो कि राजीव नगर में फिलहाल अस्थाई रूप से बनाए गए निर्माण को बुलडोजर से ढाहा जा रहा है. जिला प्रशासन ने 70 मकानों को तय सीमा में खाली करने का निर्देश दिया था जिसके बाद रविवार को ये कार्रवाई हो रही है. राजीव नगर में स्थित बिगड़ती देख अब खुद एसएसपी ने कमान संभाल ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS