पटना: इंडिगो स्टेशन हेड की हत्या से पहले अपराधियों ने की थी रेकी, सीने में मारी 6 गोलियां

गोलियों की आवाज कुसुम विलास अपार्टमेंट के साथ ही आसपास के अपार्टमेंट में गूंजने से हर कोई हक्का-बक्का हो गया.
इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह (Indigo station Head Rupesh Singh) ने जैसे ही शाम सवा सात बजे अपार्टमेंट के गेट के पास अपनी कार खड़ी की, वैसे ही बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
- News18 Bihar
- Last Updated: January 13, 2021, 4:28 PM IST
पटना. इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह (Indigo station Head Rupesh Singh) की हत्या को लेकर अब धीरे-धीरे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि स्टेशन हेड रुपेश सिंह की हत्या (Murder) करने से पहले अपराधियों ने उनकी हर गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी. वहीं, वारदात को देखने से लग रहा है कि जैसे घटना से पहले रेकी (Reiki) की गई थी. क्योंकि, रुपेश सिंह के घर आने-जाने का समय और हरेक गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी थी. वारदात में लाइनर की भूमिका अहम होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. बदमाशों को पता था कि शंकर पथ स्थित कुसुम विलास अपार्टमेंट की सड़क का आखिरी छोर बंद है. इसलिए बदमाश अपार्टमेंट के आखिरी छोर के पास छिपे थे. ऐसे में अपार्टमेंट की बालकनी में मौजूद लोग बदमाशों को देख भी नहीं पाए.
वहीं, इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह ने जैसे ही शाम सवा सात बजे अपार्टमेंट के गेट के पास अपनी कार खड़ी की, वैसे ही बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके सीने में 6 गोलियां लगी थीं. उनका सीना पूरी तरह से छलनी हो चुका था. लेकिन आनन- फानन में राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, गोलियों की आवाज कुसुम विलास अपार्टमेंट के साथ ही आसपास के अपार्टमेंट में गूंजने से हर कोई हक्का-बक्का हो गया. भागते हुए लोग जब नीचे उतरे तो नजारा देख लोग हिल उठे थे.
अंतिम बार रुपेश की बात किससे हुई थीवहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश कुमार सिंह की हत्याकांड के मामले में जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है. स्पेशल टीम पटना के पुनाईचक इलाके में हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में जांच के लिए पहुंची है. इस दौरान पुलिस को हत्याकांड में एक अहम सुराग मिला है. दरअसल रुपेश के अपार्टमेंट के पास के एक सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर जाते हुए दो लोग देखे हैं जिसके बाद उनकी तलाश पटना पुलिस ने तेज कर दी है. हत्या के बाद रुपेश की कार को भी पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है, साथ ही उनकी कार में मिली मोबाइल को भी पुलिस लगातार खंगाल रही है. पुलिस इस बात की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है कि अंतिम बार रुपेश की बात किससे हुई थी.
वहीं, इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह ने जैसे ही शाम सवा सात बजे अपार्टमेंट के गेट के पास अपनी कार खड़ी की, वैसे ही बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके सीने में 6 गोलियां लगी थीं. उनका सीना पूरी तरह से छलनी हो चुका था. लेकिन आनन- फानन में राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, गोलियों की आवाज कुसुम विलास अपार्टमेंट के साथ ही आसपास के अपार्टमेंट में गूंजने से हर कोई हक्का-बक्का हो गया. भागते हुए लोग जब नीचे उतरे तो नजारा देख लोग हिल उठे थे.
अंतिम बार रुपेश की बात किससे हुई थीवहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश कुमार सिंह की हत्याकांड के मामले में जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है. स्पेशल टीम पटना के पुनाईचक इलाके में हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में जांच के लिए पहुंची है. इस दौरान पुलिस को हत्याकांड में एक अहम सुराग मिला है. दरअसल रुपेश के अपार्टमेंट के पास के एक सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर जाते हुए दो लोग देखे हैं जिसके बाद उनकी तलाश पटना पुलिस ने तेज कर दी है. हत्या के बाद रुपेश की कार को भी पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है, साथ ही उनकी कार में मिली मोबाइल को भी पुलिस लगातार खंगाल रही है. पुलिस इस बात की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है कि अंतिम बार रुपेश की बात किससे हुई थी.