होम /न्यूज /बिहार /पुलिस ने कसा शिकंजा तो खुद थाने पहुंच गई AK-47 वाली ब्यूटी क्वीन श्वेता झा, जानें पूरा अपडेट

पुलिस ने कसा शिकंजा तो खुद थाने पहुंच गई AK-47 वाली ब्यूटी क्वीन श्वेता झा, जानें पूरा अपडेट

पटना के थाने पहुंची एके-47 के साथ फोटो डालने वाली श्वेता झा

पटना के थाने पहुंची एके-47 के साथ फोटो डालने वाली श्वेता झा

Patna Viral Lady Shweta Jha: एके-47 और इंसास जैसे प्रतिबंधित हथियारों के साथ रील्स और तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पटना की अगमकुआं पुलिस द्वारा श्वेता झा को नोटिस देकर अगमकुंआ थाना बुलाया गया था
श्वेता झा और उसके पति, दोनों ने एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाये हैं
श्वेता ने पुलिस के समक्ष पिस्टल को लाइटर करार दिया है

पटना. प्रतिबिंधत हथियारों के साथ तस्वीर और रील्स डालकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी पूर्व मिसेज इंडिया और महापौर पद की प्रत्याशी रही और खुद को भाजपा की नेत्री बताने वाली श्वेता झा को आखिरकार पुलिस के समक्ष पेश होना पड़ा. पिस्टल और एके-47, इंसास राइफल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के मामले में अगमकुआं पुलिस द्वारा श्वेता झा को नोटिस देकर अगमकुंआ थाना बुलाया गया था जिस पर वो पुलिस के समक्ष आईं. इस दौरान अगमकुआं पुलिस ने श्वेता झा से पिस्टल और इंसास राइफल के संबंध में घंटों लंबी पूछताछ की.

वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मिसेज इंडिया रही श्वेता झा ने वायरल वीडियो में दिखने वाले पिस्टल को लाइटर करार दिया, वहीं एके-47 इंसास राइफल के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अपने पति चंदन झा पर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा ही राइफल दिए जाने की बात कही. श्वेता झा का कहना था कि इंसास राइफल के साथ उनके पति चंदन ने भी फोटो खिंचवाई है, जिसका साक्ष्य उन्होंने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया है. उन्होंने अपने पति चंदन झा पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा व्यक्ति करार दिया.

थाने में मौजूद श्वेता झा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पति चंदन झा ने पत्नी श्वेता झा और उनके प्रेमी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बीते 1 मार्च को ही इस संबंध में पटना एसएसपी को आवेदन दिए जाने की बात कही. चंदन झा का कहना था कि वह अपनी पत्नी की हरकतों से ऊब कर उनसे तलाक चाहते हैं. पटना सिटी एडिशनल एसपी अमित रंजन ने श्वेता झा से गहन पूछताछ किए जाने की बात बताते हुए पूरे मामले की गहन छानबीन किए जाने की भी बात कही. एडिशनल एसपी का कहना था कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आलोक पर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

बताया जाता है कि श्वेता झा पति से अलग अपने प्रेमी के संग रहती है और उन्होंने पति चंदन झा पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महिला थाने में आवेदन भी दिया है. गौरतलब है कि बीते फरवरी माह के दूसरे पखवारे में श्वेता झा ने पिस्टल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी. घटना के कुछ दिन बाद बीते 13 फरवरी को श्वेता झा ने एके-47 और इंसास राइफल के साथ इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसे लेकर पटना पुलिस में हड़कंप मच गया.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें