होम /न्यूज /बिहार /Patna News : इन पांच रोमांटिक जगहों पर कर सकते हैं प्यार का इजहार, प्रपोजल हो जाएगा झट से एक्सेप्ट

Patna News : इन पांच रोमांटिक जगहों पर कर सकते हैं प्यार का इजहार, प्रपोजल हो जाएगा झट से एक्सेप्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

फरवरी का महीना प्यार मोहब्बत वाला महीना होता है. रोज डे के बाद आज प्रपोज डे है. इस मौके पर आप अपने क्रश या लवर के सामने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना. फरवरी का महीना प्यार मोहब्बत वाला महीना होता है. रोज डे के बाद आज प्रपोज डे है. इस मौके पर आप अपने क्रश या लवर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को पूरी दुनिया में कपल्‍स अपने दिल की भावनाओं को बयां करने के लिए एक फॉर्मल प्रपोजल के तौर पर प्रपोज डे पर प्रपोज करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी किसी को अपना दिल दे बैठे हैं और अपने प्‍यार का इजहार स्‍पेशल तरीके से करना चाहते हैं, तो प्रपोज डे से बेहतर कुछ हो नहीं सकता. इसके लिए पटना में भी कई ऐसी रोमांटिक जगहें है जहां आप अपनी दिल की बात कह सकते हैं. आइए आपको पटना के इन्हीं जगहों के बारे में बताते हैं.

1. एमवी गंगा विहार क्रूज

अपने दिल की बात कहने का पटना में सबसे बेस्ट जगह है एमवी गंगा विहार क्रूज. अपनी दोस्त, क्रश या लवर को बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर ले जाइए. गांधी घाट से मात्र 300 प्रति व्यक्ति टिकट मिल जाएगी. गंगा के लहरों के बीच अपनी दिल की बात कह डालिए.

आपका प्रपोजल सबसे अनोखा भी होगा और इतने रोमांटिक माहौल में रिजेक्ट होने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है. प्रपोजल मंजूर होने पर चर्चित फिल्म टाइटैनिक का पोज भी कर सकते हैं. अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो पूरे क्रूज को भी बुक कर सकते हैं. इसमें आप लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं.

2. इको पार्क

पटना का राजधानी वाटिका या ईको पार्क भी प्यार का इजहार करने के लिए अच्छी जगह हैं. इस पार्क का माहौल काफी अच्छा हैं. चारों तरफ हरियाली और शांत माहौल के लिए यह पार्क जाना जाता है. यहां बोटिंग करते हुए भी प्रपोज कर सकते हैं. अगर आपकी क्रश स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहती है, तो इस पार्क में जॉगिंग के लिए आप ले जा सकते हैं.

टहलने के लिए करीब 1,445 मीटर का मार्ग, 1,191 मीटर का जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम और बच्चों को खेलने के लिए दो झूला पार्क भी बनाया गया है. यहां पर दो झीलें हैं, जो कि एक एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है. जॉगिंग करते करते प्रपोज करना भी अनोखा हो सकता हैं. इको पार्क के अलावा बुद्ध स्मृति पार्क समेत और भी पार्क का चयन कर सकते हैं.

3. गंगा पथ (मरीन ड्राइव)

गंगा पथ को लोग बिहार का मरीन ड्राइव कहते हैं, क्योंकि इसे मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शाम के वक्त यहां घूमने और फुर्सत का वक्त बिताने आते हैं. अगर आपकी क्रश खाने-पीने का शौक रखती है तो यहां सैकड़ों स्टॉल मिल जाएंगे. इसके साथ ही आप अपनी बात भी कह सकते हैं.

4. गोलघर

पटना के गांधी मैदान के पास स्थित गोलघर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आसपास की जगह पर बहुत ही आकर्षक हरियाली आपका मन मोह लेती हैं. गोलघर पर सीढ़ियों के जरिए ऊपर जा कर पूरे पटना को देख सकते हैं. पूरे पटना का दीदार करते समय भी प्रपोज करना काफी रोमांटिक होगा. इसके साथ ही गोलघर के इतिहास को भी जान सकते हैं.

5. महावीर मंदिर

पटना स्टेशन के पास महावीर मंदिर भी अपने दिल की बात कहने के लिए अच्छी जगह है. यहां हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही नैवेद्यम का भी स्वाद उठा सकते हैं. भगवान के घर से किसी रिश्ते की शुरुआत हो इससे अच्छी जगह भला और क्या हो सकती है. इसके अलावा आप गुरुद्वारा भी जा सकते हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें