Advertisement

बिहार में पीएफआई-एसडीपीआई का बढ़ता दायरा, शाहनवाज हुसैन ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण, समाज आगे आए

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और एसडीपीआई के षडयंत्र के मामले में बिहार के नालंदा, कटिहार, अररिया, मधुबनी, पटना, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण सहित 9 जिलों में आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े 20 ठिकानों की तलाशी की गई. इसको लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जिस तरह पीएफआई-एसडीपीआई ने पांव पसारना शुरू किया है, इसे लेकर समाज को खुद आगे आना होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी, जिससे इन संगठनों के प्रसार को रोका जा सके.

बिहार में PFI-SDPI का बढ़ता दायरा, शाहनवाज ने कहा-यह चिंता की बात, समाज आगे आएपटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के 9 जिलों में छापेमारी की गई.
पटना. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की संलिप्तता को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई षड्यंत्र मामले में गुरुवार को बिहार में कई ठिकानों पर छापेमारी की. नालंदा, कटिहार, अररिया, मधुबनी, पटना, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण सहित बिहार के 9 जिलों में आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े 20 ठिकानों की तलाशी की गई. फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज मामले के तहत आरोपी एवं संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी में डिजिटल उपकरणों एवं दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. एनआईए के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है. इस बीज भाजपा के नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह इन्होंने पांव पसारना शुरू किया है; यह बेहद चिंता की बात है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पीएफआई और एसडीपीआई से लिंक को लेकर प्रदेश के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी पर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और एसडीपीआई का दायरा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये राज्य और समाज के लिए चिंता की बात है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कट्टरपंथियों ने देश और समाज का बड़ा नुकसान किया है. इस तरह के संगठनों को समाज के लिए खतरा बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में जिस तरह इन्होंने पांव पसारना शुरू किया है, इसे लेकर समाज को खुद आगे आना होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी, जिससे इन संगठनों के प्रसार को रोका जा सके.
पीएफई जैसे संगठनों पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को गुमराह कर उन्हें अंधकार में धकेलने के अलावा ऐसे कट्टरपंथी संगठनों का कोई योगदान नहीं है. ऐसे संगठनों से सरकार और जांच एजेंसियां तो सख्ती से निपट ही रही है, समाज के लोगों को भी ऐसे संगठनों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इनकी जड़ें जमने से पहले ही अपने आसपास से उखाड़ फेंकना चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि आतंकवाद इस वक्त देश में पूरी तरह काबू में है, देश ने बहुमुखी विकास के रास्ते पर बढ़ने का सफर तेजी से शुरू किया है. शाहनवाज ने कहा कि बिहार में भी उद्योग और स्वरोजगार को लेकर युवाओं में रुझान बना है. ऐसे में पीएफआई और एसडीपीआई जैसे कट्टरपंथी संगठनों का बढ़ता दायरा खतरे की घंटी है, जिसे रोकने की हरसंभव कोशिश होनी चाहिए.

About the Author

Vijay jha
प्रिंट, टेलिविजन और डिजिटल पत्रकारिता में 2 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय. इनाडु टेलिविजन से शुरुआत करने के बाद मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग अखबार क...और पढ़ें
प्रिंट, टेलिविजन और डिजिटल पत्रकारिता में 2 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय. इनाडु टेलिविजन से शुरुआत करने के बाद मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग अखबार क... और पढ़ें
homebihar
बिहार में PFI-SDPI का बढ़ता दायरा, शाहनवाज ने कहा-यह चिंता की बात, समाज आगे आए
और पढ़ें