फुलवारी शरीफ. नाबालिग किराएदार से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 50 वर्षीय मकान मालिक नाबालिग युवती के साथ पिछले ढाई महीने से बलात्कार कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक के एक परिजन को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मामला दानापुर के फुलवारी शरीफ का है. यहां के एक मुहल्ले रहनेवाले परिजनों ने पुलिस में मकान मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराए जाने की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि फुलवारी शरीफ के एक मोहल्ले से बलात्कार का आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन मिला है. इस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शुक्रवार को नाबालिग से पूछताछ करने के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी.
पीड़िता के मुताबिक, जिस मकान मालिक के घर में वह अपने परिवार के साथ रहती है, उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है. जब घर में कोई नहीं रहता था तो वह इस वारदात को अंजाम दिया करता था. पिछले ढाई महीने से वह उसके साथ बलात्कार कर रहा था. वह डर के मारे किसी को अपने साथ हो रहे अपराध की जानकारी किसी को नहीं दे पा रही थी. लेकिन अब उसने हिम्मत कर अपने घरवालों को सारी जानकारी दे दी है. उसके परिजनों ने इस बारे में गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime against women, Crime In Bihar, Girl raped