होम /न्यूज /बिहार /'डियर तेजस्वी जी, आप तो लव मैरेज कर लिये लेकिन...', बिहार के डिप्टी सीएम को पिंकी की चिट्ठी

'डियर तेजस्वी जी, आप तो लव मैरेज कर लिये लेकिन...', बिहार के डिप्टी सीएम को पिंकी की चिट्ठी

तेजस्वी यादव के नाम पिंकी का लेटर.

तेजस्वी यादव के नाम पिंकी का लेटर.

Valentine week news: चिट्ठी में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आप तो लव मैरिज कर लिए हैं, लेकिन हमर मैरिज ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: सच्चिदानंद

    पटना. ‘बनारस की हवाएं भी कुछ यूं मेरे शहर तक आने लगी हैं, जैसे बनारस- ए- इश्क में गिरफ्त करने में महबूबा आई हो, दिल भी कहता है अब मेरा कि एक शाम बनारस हो जाऊं, मिलके उससे घाट पे मैं एक दफा दिल बनारसी कर जाऊं.’

    बनारस वाला इश्क ( वो आजादी गैंग की लाल सलाम, मैं भगवाधारी जय श्रीराम ) उपन्यास से मशहूर हुए बिहार के औरंगाबाद जिले के युवा लेखक प्रभात बंधुल्या से एकतरफा मोहब्बत में पटना की पिंकी भी बनारस सी होने को दीवानी हो गई है. लेकिन दिक्कत उसकी बेरोजगारी है. तभी तो उसने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम सोशल मीडिया पर एक भावुक और मार्मिक पत्र लिखा है. जिसमें पिंकी कह रही है कि वह एक लेखक से एक तरफा मोहब्बत करती है. लेकिन पिंकी को डर है कि नौकरी नहीं लग पाने के कारण कहीं जिससे वह मोहब्बत करती है वह किसी और के साथ शादी न कर ले.

    आप तो लव मैरिज कर निश्चिंत हो गए

    कहते हैं कि पतझड़ के बाद सावन और फिर बसंत का आगमन होता है. इन दिनों भी बसंत ऋतु यानी फरवरी का महीना है, जो प्यार मोहब्बत का महीना होता है. ऐसे में पिंकी नाम की एक लड़की ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक लेटर लिखा है. इस खत में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बंधुल्या का भी जिक्र किया गया है.

    चिट्ठी में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आप तो लव मैरिज कर लिए हैं, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. आपको बता दें कि यह चिट्ठी मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखी गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पिंकी कौन है.

    कुछ यूं दी बनारस वाला इश्क के लेखक ने प्रतिक्रिया

    पिंकी नाम से इस लेटर के वायरल होने के बाद बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक ने भी अपने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है. वे लिखते हैं कि ‘लव लेटर जब दूसरे को भेजना था, तो बीच में मेरा नाम काहे ला जोड़ दी पिंकी जी. खैर चिट्ठी अब खबर में है और इसी बहाने हम भी.’

    चिट्ठी में क्या कहती है पिंकी?

    डियर तेजस्वी जी,
    उप मुख्यमंत्री, बिहार

    आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिये लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं. अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. सोचे थे नौकरी लगेगा तो परपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा. एक तो भैंकेंसी नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है. ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम परपोज भी ना कर पाएंगे. हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में. हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद. मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के. बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे.

    आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लवर पिंकी (फ्रॉम पटना).

    कौन हैं प्रभात बांधुल्य?

    प्रभात, बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. इनकी पहली उपन्यास ‘बनारस वाला इश्क’ है. जिसके बाद पिछले दो साल से वे टीवी सीरियल और फिल्म पटकथा लेखन से जुड़े हैं. प्रभात बीएचयू लॉ स्कूल के छात्र रहें हैं. सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय प्रभात वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में वकील हैं. युवा वर्ग के मन को टटोलने में एक्सपोर्ट प्रभात लोकल भाषा को कलम की ताकत देने के लिए जाने जाते हैं.

    Tags: PATNA NEWS, Tejashwi Yadav

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें