होम /न्यूज /बिहार /2019 चुनाव के बाद ही नीतीश कुमार को छोड़ना था BJP का साथ ! जानें प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

2019 चुनाव के बाद ही नीतीश कुमार को छोड़ना था BJP का साथ ! जानें प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है

जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है

Prashant Kishore Statement: PK ने नीतीश कुमार को लेकर दावा किया है कि नीतीश कुमार ने फैसला कर लिया था लेकिन वो एक या दो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है
पीके ने उस समय का जिक्र किया है जब वो जेडीयू में नंबर दो थे
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बार-बार लोगों को ठगा है

पटना. प्रशांत किशोर एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में है. इस बार जो बयान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर दिया है और जो दावा किया है वो बेहद हैरान करने वाला है. उनके इस दावे के बाद बिहार की सियासत में जो पहले से ही हलचल मची हुई है सरगर्मी को और तेज हो सकती है. दरअसल पीके ने अपनी यात्रा के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बयान दिया है कि 2019 लोकसभा में हमने जदयू को 17 सीटें दिलाई थी. तब ये भी तय हुआ था की चुनाव बाद नीतीश कुमार भाजपा को छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

गोपालगंज में जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है. सबसे पहले 2015 में बने महागठबंधन को छोड़कर भागे. फिर उसके बाद हमने 2019 में दो एमपी वाले जदयू को 17 एमपी का सीटें दिलवायी, भाजपा को बिना लड़े हुए 30 से घटाकर 17 कर दिया. प्रशांत किशोर ने कहा उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे. पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे, लेकिन जब मोदी जी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी जी का हवा है, अभी रुकिए थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था.

नीतीश कुमार ने तीसरा धोखा CAA-NRC को लेकर किया. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं लेकिन पार्लियामेंट में जाकर मोदी जी के पक्ष में यानी CAA-NRC के पक्ष में जाकर वोट कर दिए. जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप ही लोग बताएं अब नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें. PK के दावे पर जदयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता डॉ सुनील कहते हैं कि PK की विश्वसनीयता क्या है जो खुद कई घाट का पानी पी चुके हैं. नीतीश कुमार के यहां दाल नहीं गला तो उसके बाद कई घाट का पानी पी चुके दूसरे के बारे में बेवजह बिना तथ्य के बोलते रहते हैं.

Tags: Bihar News, Prashant Kishor, Prashant Kishore

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें