महावीर मन्दिर
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. रामनवमी को लेकर पटना स्थित महावीर मंदिर को सजाया गया है. इस बार चार लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है. एक तरफ जहां 20 हजार किलो नैवेद्यम प्रसाद तैयार किया गया, तो वहीं महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक लाइन लगने के लिए शेड की व्यवस्था की गई. जिसमें लाइट और पंखे का पूरा प्रबंध है. इस बार लगातार चार घंटे तक मंदिर पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई. रात के 2:15 बजे से मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की आवाजाही शुरू हुई.
रामनवमी को लेकर पटना स्थित महावीर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से पूरा परिसर सुगंधित और जगमग है. इस बार 4 लाख से भी ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है. इसको लेकर 20 हजार नैवेद्यम तैयार गया, जो मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क के बीच 14 अलग-अलग काउंटरों पर मिला. तिरुपति के 120 कारीगर रात दिन प्रसाद बनाने में लगे थे.
सुबह 2 बजे आरती के बाद खुले मंदिर के पट
जानकारी के अनुसार, भक्तों को ताजा प्रसाद मिल सके. इसके लिए नैवेद्यम बनाने की प्रक्रिया रामनवमी की शाम तक लगातार चलती रहेगी. मांग के हिसाब से मात्रा बढ़ाई भी जा सकती है. बुधवार-गुरुवार की रात्रि 2.15 बजे से भक्तों ने प्रसाद चढ़ाना शुरू किया. ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद था, वे पंक्तिबद्ध होकर मन्दिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में आए. सुबह के तड़के 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती हुई. इसके बाद मन्दिर के पट खोल दिए जाएंगे.
रामनवमी के दिन गुरुवार को महावीर मन्दिर परिसर स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ हुआ. पूजन के बाद महावीर मन्दिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले गए. मध्याह्न 11.50 से 12.20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे. जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा. रामनवमी के मौके पर महावीर मन्दिर द्वारा प्रकाशित सुन्दरकाण्ड की सात हजार प्रतियां भक्तों के बीच पाठ के लिए वितरित की जाएंगी.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, PATNA NEWS
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन